भारतीय सिनेमा में सांवली, सलोनी और सुंदर सी हीरोइन की तलाश इन दिनों जिस एक अभिनेत्री पर आकर रुक जा रही है, वह हैं अभिनेत्री भाग्यश्री बोरसे। रवि तेजा की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ में लीड हीरोइन बनकर चर्चा में आईं भाग्यश्री फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन की हीरोइन के तौर पर नजर आ चुकीं हैं। भाग्यश्री बोरसे को अपनी अगली फिल्म में लीड रोल देने के लिए एक सीक्वल फिल्म के निर्देशक खासे उत्साहित हैं।

2 of 5
भाग्यश्री बोरसे
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
लेकिन, भाग्यश्री बोरसे से इन दिनों मुंबई में किसी का न फोन के जरिये संपर्क हो पा रहा है और न ही सोशल मीडिया के जरिये। उनके करीबी बताते हैं कि भाग्यश्री ने हाल ही में साउथ सिनेमा के तीन दिग्गज अभिनेताओं दुलकर सलमान, विजय देवराकोंडा और राम पोथिनेनी के साथ तीन अलग-अलग फिल्में साइन की हैं। अब वह अगले दो साल तक कोई नई हिंदी फिल्म साइन नहीं कर पाएंगी।

3 of 5
भाग्यश्री बोरसे
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
दुलकर सलमान की फिल्म ‘कांता’ के निर्माताओं में राणा दग्गूबाती भी शामिल हैं जिनकी तैयारी इस फिल्म को पैन इंडिया फिल्म बनाने की भी है। साल 2023 की एक ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक चाहते हैं कि भाग्यश्री को वह धूमधाम से हिंदी सिनेमा में बतौर लीड हीरोइन लॉन्च करें, लेकिन भाग्यश्री बोरसे को काम देखने वाली टीम ने हिंदी सिनेमा के किसी भी निर्देशक-निर्माता का उन तक पहुंचना मुश्किल बना दिया है।

4 of 5
भाग्यश्री बोरसे
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
कहा ये भी जा रहा है कि वह अब साउथ सिनेमा में ही पूरी तरह रम चुकी हैं और मुंबई का अपना बसेरा भी उन्होंने समेट लिया है। दुलकर की फिल्म ‘कांता’ के अलावा विजय देवराकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ और राम पोथिनेनी की फिल्म ‘आरएपीओ22’ की भी भाग्यश्री हीरोइन बन चुकी हैं। ‘अमर उजाला’ ने इस बारे में भाग्यश्री से बात करने के लिए उनसे संपर्क भी किया लेकिन अब तक उन्हें भेजे गए संदेश का उत्तर नहीं मिला है।

5 of 5
भाग्यश्री बोरसे
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई