Bhool Chuk Maaf: ‘चोर बजारी…’ सॉन्ग को लेकर क्यों ट्रोल हुए राजकुमार राव-वामिका, यूजर को नहीं भाया गाना

Bhool Chuk Maaf: ‘चोर बजारी…’ सॉन्ग को लेकर क्यों ट्रोल हुए राजकुमार राव-वामिका, यूजर को नहीं भाया गाना


राजकुमार राव अब तक कई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं। जल्द ही उनकी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी टाइम लूप पर है। हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘चोर बजारी…’ रिलीज हुआ है। इस गाने को कुछ लोगों ने पसंद किया, वहीं कुछ इसे ट्रोल करते दिखे। 

Trending Videos

क्यों ट्रोल हुआ गाना 

सोशल मीडिया पर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का नया गाना ‘चोर बजारी दो नैनों…’ को सुनकर म्यूजिक लवर्स को सैफ अली खान की फिल्म ‘लव आज कल’ याद आ गईं। इसी फिल्म में पहली बार इस गाने को सुना गया। अब राजकुमार राव की फिल्म में इस गाने को रीमेक किया गया है। गाने को रीमेक किए जाने पर ही कई यूजर्स नाराज नजर आए। एक यूजर लिखता है, ‘क्या कोई ओरिजिनल सॉन्ग भी है इस फिल्म में।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इससे अच्छा ओरिजिनल सॉन्ग ही फिल्म में रख लेते, रीमेक करके इसे खराब कर दिया।’ ऐसा भी नहीं है किसी को गाना भाया नहीं, राजकुमार राव के कुछ फैंस को गाना पसंद आया।

ये खबर भी पढ़ें: Rajkummar Rao: शादी पर केंद्रित हैं राजकुमार राव की ये फिल्में, किसी में हंसी तो किसी में आएंगे आंसू  

View this post on Instagram

A post shared by Sony Music India (@sonymusicindia)

‘भूल चूक माफ’ की कहानी 

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ टाइम लूप की कहानी को कहती है। फिल्म के लीड कैरेक्टर रंजन (राजकुमार राव) और तितली (वामिका गब्बी) की शादी की तैयारी चल रही है लेकिन हल्दी वाले दिन के बाद शादी का दिन आता नहीं है, एक लूप में वहीं दिन आता है और जाता है। इस बात से फिल्म का हीरो परेशान हो जाता है। क्या रंजन की शादी हो पाती है, वह टाइम लूप से कैसे बाहर आता है? इस पर फिल्म बनी है। इस फिल्म को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है। 

ये खबर भी पढ़ें: Patralekhaa Birthday Special: सीए छोड़ चुना फिल्मी दुनिया का रास्ता, इस एक्टर से चला था 11 वर्षों तक प्यार 

संजय मिश्रा भी कॉमेडी करते दिखेंगे

राजकुमार राव की फिल्म में संजय मिश्रा भी नजर आएंगे, वह फिल्म में कॉमेडी करते दिखेंगे। इनके अलावा फिल्म में वामिका गब्बी, जाकिर हुसैन और रघुबीर यादव भी अभिनय कर रहे हैं। 

 

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *