Bhool Chuk Maaf Day 5 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल चूक माफ’ की दमदार पकड़ जारी, जानिए पांचवे दिन का कलेक्शन

Bhool Chuk Maaf Day 5 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल चूक माफ’ की दमदार पकड़ जारी, जानिए पांचवे दिन का कलेक्शन



इन दिनों सिनेमाघरों में लगी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार कर रही है। यह फिल्म 23 मई को रिलीज हुई। इसी के साथ सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की ‘केसरी वीर’ भी रिलीज हुई। मगर, ‘भूल चूक माफ’ ने ‘केसरी वीर’ को धूल चटाते हुए दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है।




Trending Videos

Bhool Chuk Maaf Day 5 Box Office Collection: Rajkummar Rao Wamiqa Gabbi Seema Pahwa Sanjay Mishra film Earning

2 of 5

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


शानदार ओपनिंग लेकर की शुरुआत

राज कुमार राव और वामिका गब्बी की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन जुटाया। फिल्म ने पहले दिन सात करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन कमाई में और ज्यादा इजाफा दर्ज हुआ और कलेक्शन 9.5 करोड़ रुपये रहा। तीसरे दिन रविवार की छु्ट्टी का फायदा लेते हुए फिल्म की कमाई 11.5 करोड़ रुपये रही।


Bhool Chuk Maaf Day 5 Box Office Collection: Rajkummar Rao Wamiqa Gabbi Seema Pahwa Sanjay Mishra film Earning

3 of 5

‘भूल चूक माफ’ फिल्म
– फोटो : वीडियो ग्रैब


पांचवे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये 

कल पहले मंडे टेस्ट भी इस फिल्म ने अच्छे नंबरों से पास किया। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने कल चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 4.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज पांचवे दिन इस फिल्म ने 3.92 करोड़ रुपये जुटाए हैं।


Bhool Chuk Maaf Day 5 Box Office Collection: Rajkummar Rao Wamiqa Gabbi Seema Pahwa Sanjay Mishra film Earning

4 of 5

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई



Bhool Chuk Maaf Day 5 Box Office Collection: Rajkummar Rao Wamiqa Gabbi Seema Pahwa Sanjay Mishra film Earning

5 of 5

भूल चूक माफ
– फोटो : यूट्यूब


ओटीटी पर होगी रिलीज    

बता दें कि यह फिल्म दो सप्ताह तक ही थिएटर में लगेगी, उसके बाद ओटीटी पर रिलीज होगी। ‘भूल चूक माफ’ को करण शर्मा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा और रघुबीर यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *