Bianca Censori: आखिर कौन है यह मॉडल, जिसने ग्रैमी अवार्ड में बोल्ड लुक से मचाया बवाल

Bianca Censori: आखिर कौन है यह मॉडल, जिसने ग्रैमी अवार्ड में बोल्ड लुक से मचाया बवाल



बियांका सेंसरी और कान्ये वेस्ट
– फोटो : एक्स

विस्तार


हाल ही में ग्रैमी अवार्ड्स में अपने बोल्ड ड्रेस को लेकर चर्चा में आने वाली बियांका सेंसरी ने पूरी मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, इनके कपड़ों के लिए इन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं यह बियांका सेंसरी।

Trending Videos

कौन हैं ग्रैमी अवार्ड्स की वायरल बोल्ड वुमेन?

वायरल वुमेन बियांका सेंसरी अस्ट्रेलिया के मेलबर्न की रहने वाली हैं, वहीं उनका जन्म भी हुआ। इन्होंने मेलबर्न विश्वविद्यालय से वास्तुकला में स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई की है। बियांका एक इंटरव्यू में बताती हैं  बचपन से ही वह रचनात्मक और कलात्मक रही हैं। कान्ये वेस्ट के साथ आने के पहले इनका करियर वास्तुकला में सफलताओं से भरा था, कई कंपनियों के साथ भी ये काम कर चुकी हैं। इसके बाद यीजी में बियांका ने कान्ये के फैशन और डिजाइन वाली कंपनी में काम किया और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *