क्या ही हसीन नजारा होगा, जब अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, चिरंजीवी और मोहनलाल जैसे भारतीय सिनेमा के सितारे एक ही फ्रेम में दिखाई देंगे। इन सबको संभालने का जिम्मा होगा अक्षय कुमार के पास और ये माहौल जमेगा मुंबई में एक खास मौके पर। जी हां, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एक पूरी टीम बीते कई दिन रात से जिस खास दिन के लिए मेहनत करती रही है, वह मेहनत सफल होती नजर आ रही है और इसकी झलक दिखेगी हिंदी, मराठी और भोजपुरी सिनेमा के गढ़ मुंबई में 1 मई को।
2 of 5
हेमा मालिनी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का पहला मुंबई चैप्टर 1 मई से शुरू होने जा रहा है। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के वर्ल्ड जियो सेंटर में होने जा रहे चार दिन के इस आयोजन में वैसे तो हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला, मराठी, उडडिया आदि भारतीय सिनेमा के अंगों के दर्जनों कलाकार, फिल्म निर्माण कंपनियों के अधिकारी, सरकारी अफसर और मंत्री आदि के पहुंचने की उम्मीद है लेकिन इस समिट की बोहनी इतने शानदार तरीके से किए जाने की तैयारियां इन दिनों यहां चल रही हैं, कि पूरी दुनिया तक इसका संदेश जाए।
3 of 5
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अक्षय कुमार
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
समिट का उद्घाटन 1 मई को होगा। हर दिन कई सत्रों में सिनेमा व मनोरंजन जगत से अलग अलग विषयों पर इनके विषय विशेषज्ञ सितारों के साथ मिलकर चर्चा करेंगे। दुनिया भर के फिल्म निर्माता और मनोरंजन जगत के काम आने वाले उपकरणों के निर्माता यहां अपने ग्राहक तलाश करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी यहां एक खास सत्र में उपस्थित रहने की सूचना है, इस सत्र में दुनिया की दिग्गज कंपनियों के सीईओ और करीब दो दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के मौजूद रहने के आसार हैं। मनोरंजन जगत में काम करने के लिए शुरू हुई छोटी छोटी कंपनियों और स्टार्ट अप को भी यहां खास तवज्जो मिली है लेकिन पहली मई को तो सबकी तवज्जो इस समिट के उद्घाटन सत्र पर ही रहेगी।
4 of 5
वेव्स की वेबसाइट
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वेव्स की वेबसाइट के मुताबिक इस समिट के उद्घाटन सत्र का विषय है, ‘लोकथाएं और विरासत: कहानियां जिन्होंने भारत की आत्मा सजाई’ (लीजेंड्स एंड लीगेसीज: स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल)। सिनेमा तमाम भारतीयों की रोजमर्रा की जिंदगी का अंग रहा है। भले सिनेमाघरों तक आज भी देश की अधिकतम तीन या चार फीसदी आबादी ही पहुंच पाती हो लेकिन मनोरंजन के दूसरे तमाम मंचों मसलन टेलीविजन, ओटीटी, सोशल मीडिया और इंटरनेट आदि के चलते अब कोई भी इससे अछूता नहीं है और इन कहानियों का सार सुनाने के लिए 1 मई को वेव्स के मंच पर एक साथ मौजूद रहेंगे भारतीय सिनेमा के छह दिग्गज सितारे, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, मोहनलाल और चिरंजीवी।
5 of 5
अक्षय कुमार संभालेंगे जिम्मेदारी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वेव्स के पहले सत्र के लिए अपनी हामी भर चुके सितारों अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, मोहनलाल और चिरंजीवी को एक साथ मंच पर लाने के साथ इनके साथ बातचीत करने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने भी हां कर दी है। वेव्स में शामिल होने के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। इस पूरे आयोजन की देखरेख सीधे दिल्ली के अधिकारियों द्वारा की जा रही है और इसे भव्य बनाने के लिए देश भर के तकनीशियनों की टीम यहां दिन रात काम में लगी हुई है।