बिग बॉस 18 का फिनाले खत्म हो गया है साथ ही शो को करण वीर मेहरा के रूप में अपना विनर मिल गया है। शो में स्काई फोर्स के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। खबरों की मानें तो सलमान खान की कुछ देरी की वजह से वे सेट से वापस लौट गए। इस मामले पर अब खुद अक्षय कुमार ने अपनी बात कही है।
अक्षय कुमार ने बताई वजह
अक्षय ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनके पास और भी कुछ कमिटमेंट्स थे, इसके कारण उन्हें वहां से जल्दी निकलना पड़ा। उन्होंने कहा, वह इतना लेट नहीं था। मैं पहुंच गया था, हां। वह थोड़ा लेट आया क्योंकि उसे कुछ पर्सनल काम था और फिर हमने इस बारे में बात की उसने मुझे बताया कि वह लगभग 35 से 40 मिनट लेट था मुझे काम था और मैं चला गया, लेकिन वीर वहीं पर था इसलिए उसने सलमान के साथ शूटिंग की।”
सलमान के साथ काम करना आसान
अक्षय कुमार अपने काम को लेकर बहुत अनुशासित रहते हैं। वे अपने इसी अनुशासन के लिए काफी चर्चित भी हैं। अनीस बज्मी ने एक इंटरव्यू में बताया, अक्षय बहुत पंचुअल हैं। हम अक्षय के साथ काम करने के दौरान अक्सर चिंता में ही रहते हैं। अगर उन्होंने कहा है कि हम सात बजे काम शुरू करेंगे मतलब वो सात बजे काम पर होंगे। हमें 6-7 बजे उठने की आदत नहीं है। हम सलमान खान के साथ काम करने में बहुत आराम से रहते हैं। वे 1 बजे तक आते हैं, फिर हम लंच करते हैं और उसके बाद आराम से काम करते रहते हैं।
सेट से वापस चले गए थे अक्षय
अक्षय कुमार बिग बॉस 18 के सेट से वापस चले गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें समय के पाबंद होने के कारण अक्षय अपने तय समय पर लगभग 2:15 बजे शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे, लेकिन तब तक सलमान नहीं आए थे। अक्षय ने सलमान के आने के लिए एक घंटे तक इंतजार किया, लेकिन उनके शेड्यूल में जॉली एलएलबी 3 की ट्रायल स्क्रीनिंग भी थी। इसलिए एक घंटे तक इंतजार करने के बाद अक्षय शो की शूटिंग किए बिना ही वापस लौट गए।