Bigg Boss 18: इसलिए बिग बॉस की शूटिंग से वापस लौटे अक्षय कुमार, बोले- ‘मुझे कुछ और काम था, वो थोड़ा लेट…’

Bigg Boss 18: इसलिए बिग बॉस की शूटिंग से वापस लौटे अक्षय कुमार, बोले- ‘मुझे कुछ और काम था, वो थोड़ा लेट…’



1 of 5

अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

बिग बॉस 18 का फिनाले खत्म हो गया है साथ ही शो को करण वीर मेहरा के रूप में अपना विनर मिल गया है। शो में स्काई फोर्स के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। खबरों की मानें तो सलमान खान की कुछ देरी की वजह से वे सेट से वापस लौट गए। इस मामले पर अब खुद अक्षय कुमार ने अपनी बात कही है।




Trending Videos

Akshay Kumar return from shooting of Bigg Boss 18 said salman khan was late due to personal work

2 of 5

अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

अक्षय कुमार ने बताई वजह

अक्षय ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनके पास और भी कुछ कमिटमेंट्स थे, इसके कारण उन्हें वहां से जल्दी निकलना पड़ा। उन्होंने कहा, वह इतना लेट नहीं था। मैं पहुंच गया था, हां। वह थोड़ा लेट आया क्योंकि उसे कुछ पर्सनल काम था और फिर हमने इस बारे में बात की उसने मुझे बताया कि वह लगभग 35 से 40 मिनट लेट था मुझे काम था और मैं चला गया, लेकिन वीर वहीं पर था इसलिए उसने सलमान के साथ शूटिंग की।”


Akshay Kumar return from shooting of Bigg Boss 18 said salman khan was late due to personal work

3 of 5

जानिए क्यों सिटी टूर प्रमोशन से दूर रहते हैं सलमान खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan

सलमान के साथ काम करना आसान

अक्षय कुमार अपने काम को लेकर बहुत अनुशासित रहते हैं। वे अपने इसी अनुशासन के लिए काफी चर्चित भी हैं। अनीस बज्मी ने एक इंटरव्यू में बताया, अक्षय बहुत पंचुअल हैं। हम अक्षय के साथ काम करने के दौरान अक्सर चिंता में ही रहते हैं। अगर उन्होंने कहा है कि हम सात बजे काम शुरू करेंगे मतलब वो सात बजे काम पर होंगे। हमें 6-7 बजे उठने की आदत नहीं है। हम सलमान खान के साथ काम करने में बहुत आराम से रहते हैं। वे 1 बजे तक आते हैं, फिर हम लंच करते हैं और उसके बाद आराम से काम करते रहते हैं।


Akshay Kumar return from shooting of Bigg Boss 18 said salman khan was late due to personal work

4 of 5

महादेव के किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

सेट से वापस चले गए थे अक्षय

अक्षय कुमार बिग बॉस 18 के सेट से वापस चले गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें समय के पाबंद होने के कारण अक्षय अपने तय समय पर लगभग 2:15 बजे शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे, लेकिन तब तक सलमान नहीं आए थे। अक्षय ने सलमान के आने के लिए एक घंटे तक इंतजार किया, लेकिन उनके शेड्यूल में जॉली एलएलबी 3 की ट्रायल स्क्रीनिंग भी थी। इसलिए एक घंटे तक इंतजार करने के बाद अक्षय शो की शूटिंग किए बिना ही वापस लौट गए।


Akshay Kumar return from shooting of Bigg Boss 18 said salman khan was late due to personal work

5 of 5

वीर पहाड़िया-अक्षय कुमार
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

स्काईफोर्स फिल्म के लिए पहुंचे थी टीम

अक्षय कुमार अपनी फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग के लिए बिग बॉस के घर पहुंचे थे। हालांकि, अक्षय के लौट जाने के बाद वीर पहाड़िया के साथ सलमान खान ने शो में बात की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *