1 of 6
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट ईशा सिंह
– फोटो : इंस्टाग्राम@eishasingh
बिग बॉस के इस खास सेगमेंट के दौरान ईशा सिंह की मां रेखा अपनी बेटी से मिलने घर में प्रवेश करेंगी। वैसे, यह पहली बार नहीं होगा जब वह शो में दिखाई देंगी। ईशा की मां ने अभिनेत्री को उनके खेल के बारे में मार्गदर्शन देने के लिए एक खास उपस्थिति दर्ज कराई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में ईशा सिंह की मां रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया कि ईशा के अलावा वह टॉप 3 में किसे देखती हैं। उन्होंने अविनाश मिश्रा और शालीन भनोट के साथ अपने बॉन्ड पर भी प्रतिक्रिया दी।
2 of 6
ईशा सिंह की मां ने कहीं अहम बातें
– फोटो : इंस्टाग्राम@eishasingh
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब ईशा की मां से पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि अविनाश और ईशा दोस्त से ज्यादा हैं क्योंकि वे घर के अंदर एक दूसरे के साथ बहुत सहज रहते हैं? इस पर ईशा की मां ने कहा, ‘नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बहुत अच्छा और बहुत मजबूत है।’
3 of 6
ईशा की मां का नाम रेखा है
– फोटो : इंस्टाग्राम@eishasingh
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब ईशा की मां रेखा से शालीन भनोट और ईशा सिंह के बीच की समानताओं के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ”ईशा और शालीन भनोट के बीच असल जिंदगी में अच्छी दोस्ती है। उन्होंने साथ एक शो काम किया है और दोनों के विचार काफी मिलते-जुलते हैं।”
Happy New Year 2025: नए साल में साउथ अभिनेताओं ने दी फैंस को हार्दिक शुभकामनाएं, रजनीकांत-कमल-प्रभुदेवा शामिल
4 of 6
ईशा की मां ने बताया कि वह बेटी के अलावा किसे देखतीं हैं टॉप तीन में
– फोटो : इंस्टाग्राम@eishasingh
जब ईशा की मां से उनकी बेटी के बिग बॉस खेल के बारे में पूछा गया तो इस पर ईशा की मां रेखा ने कहा, ‘बिग बॉस के घर में दूसरों के रिश्ते मजबूत नहीं हैं। ईशा के रिश्ते मजबूत हैं, इसलिए वह अविनाश मिश्रा के साथ नजर आती हैं। लोग उनसे यह कहकर खुद को तसल्ली देते हैं।
SSMB 29: ‘एसएसएमबी 29’ के निर्माताओं का बड़ा खुलासा? राजामौली-महेश बाबू की फिल्म की लॉन्च डेट तय?
5 of 6
ईशा सिंह
– फोटो : इंस्टाग्राम@eishasingh
जब ईशा सिंह की मां से पूछा गया कि वह बिग बॉस के विनर के रूप में अपनी बेटी के अलावा किसे देखना चाहती हैं तो इस पर उन्होंने कहा, ‘अगर मैं ईशा को एक तरफ रख दूं, तो मुझे विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा नजर आते हैं।’
RAPO 22: राम पोथिनेनी-भाग्यश्री बोरसे के फैंस को नए साल का तोहफा, फिल्म ‘रैपो 22’ का पोस्टर हुआ जारी