Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा पर कसा तीखा तंज, कहा- तुम अपनी ट्रॉफी का ध्यान रखो

Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा पर कसा तीखा तंज, कहा- तुम अपनी ट्रॉफी का ध्यान रखो



ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


‘बिग बॉस 18’ का कारवां अब धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है। हाल ही में बिग बॉस के घर में प्रतिभागियों के घर वाले आए। इस दौरान सभी भावुक हो उठे। साथ ही घरवालों के आने से शो ने खूब सुर्खियां भी बटोरी। प्रतिभागियों के घरवालों ने खासकर चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह पर निशाना साधा। वहीं, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा अक्सर अपनी दोस्ती और प्यारी नोकझोंक की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, वह कहते हैं कि वे अच्छे दोस्त हैं।

Trending Videos

ईशा सिंह ने अविनाश को दिया तीखा जवाब

3 जनवरी के हालिया एपिसोड में ईशा सिंह ने मिश्रा को तीखा जवाब दिया, क्योंकि अविनाश ने करण वीर मेहरा को सीजन की ट्रॉफी जीतने में मदद करने के बारे में मजाक था।

Ram Gopal Varma: ‘मुझे मां पसंद थी, बेटी नहीं’, बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करना चाहते रामू

अविनाश ने क्या कहा?

यह सब ‘बिग बॉस 18’ के घर के अंदर चुम दरंग की मां के प्रवेश के साथ शुरू हुआ। जैसे ही वह घर के अंदर पहुंची अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका अर्जुन ने करण वीर मेहरा को चिढ़ाना शुरू कर दिया। शिल्पा शिरोडकर दोपहर का खाना बना रही थीं, जब अविनाश मिश्रा ने मजाक में कहा, “खाना बनाओ या ना बनाओ, आज मैं कुंडली बनाऊंगा।” फिर अविनाश ने शिरोडकर को बताया कि वह ‘लड़के वाले’ हैं और करण और दोस्त को एक साथ लाने में मदद कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा, “बिग बॉस में एक बड़ी ट्रॉफी मैं उनको दिलाकर रहूंगा, एक दोस्त के तौर पर, मैं उनकी मदद कर रहा हूं।” इस पर, ईशा सिंह ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “तुम अपनी ट्रॉफी का ध्यान रखो, आओ।” अविनाश ने कहा कि वह कुछ और बात कर रहे थे और ईशा के पीछे खड़े हो गए।

Pushpa 2 On OTT: ओटीटी पर राज करने के लिए तैयार अल्लू अर्जुन, ‘पुष्पा 2’ की नई ओटीटी रिलीज डेट पर आया अपडेट!

 

बिग बॉस ने भी करण को चिढ़ाया

इस अवसर का लाभ उठाते हुए, बिग बॉस भी अविनाश के साथ मिलकर करण को चिढ़ाते हैं। वह कहते हैं कि करण आज अलग तरह से व्यवहार कर रहे हैं और मासूमियत से पेश आ रहे हैं। शिल्पा शिरोडकर कहती हैं कि वह पैरेंट-टीचर मीटिंग के लिए बैठे स्कूली लड़के की तरह है। बाद में, करण वीर मेहरा की बहन ने भी ‘बिग बॉस 18’ के घर में प्रवेश किया। उन्होंने करण को सलाह दी कि वह अच्छा खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *