Bigg Boss 18: कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह की नजदीकियों पर उठाए सवाल, बोलीं- इतने करीबी दोस्त नहीं…

Bigg Boss 18: कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह की नजदीकियों पर उठाए सवाल, बोलीं- इतने करीबी दोस्त नहीं…



1 of 5

बिग बॉस 18
– फोटो : इंस्टाग्राम@colorstv

बिग बॉस 18 हर किसी का पसंदीदा रिएलिटी शो है। इस शो में कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल किस्से तक सुनने को मिल जाते हैं। यही वजह है कि दर्शकों को यह शो बेहद पसंद भी आता है। बिग बॉस के शो के दौरान नोक-झोक होना आम बात है, लेकिन कई बार तो कंटेस्टेंट हाथापाई पर उतर आते हैं।

 




Bigg Boss 18 Kashish Kapoor questions Avinash Mishra and Eisha Singh closeness itne close friends nahi

2 of 5

बिग बॉस के घर फिर से हुई जंग
– फोटो : इंस्टाग्राम@colorstv

बिग बॉस 18 के घर पर हर रोज एक नया किस्सा सुनने को मिलता है। पिछले वीकेंड वार के दौरान होस्ट सलमान खान ने ईशा सिंह के शालीन भनोट को डेट करने की अटकलों पर इशारा किया था। इस तरह के दावों का खंडन करते हुए, अभिनेत्री ने स्पष्ट किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। 

 


Bigg Boss 18 Kashish Kapoor questions Avinash Mishra and Eisha Singh closeness itne close friends nahi

3 of 5

किसे डेट कर रहे हैं शालीन
– फोटो : इंस्टाग्राम@colorstv

लेटेस्ट एपिसोड में रजत दलाल, कशिश कपूर और चाहत पांडे इसी बारे में बात करते नजर आएंगे। इस बीच, कशिश कपूर ने कहा कि कोई भी लड़का और लड़की अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की तरह सहज नहीं हो सकते, भले ही वे एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त ही क्यों ना हों।

Kartik Aaryan: करण जौहर की फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करने के बाद? कार्तिक ने मुंबई में खरीदीं दो प्रॉपर्टी


Bigg Boss 18 Kashish Kapoor questions Avinash Mishra and Eisha Singh closeness itne close friends nahi

4 of 5

दोस्ती के बारे में कशिश की राय
– फोटो : इंस्टाग्राम@colorstv

शालीन भनोट का नाम टेबल पर आने के बावजूद, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा अभी भी साथ हैं। कशिश ने आगे कहा, “मेरा ऐसा मानना नहीं है, व्यक्तिगत रूप से, कि लड़के और लड़कियां इतने करीबी दोस्त नहीं हो सकते। मतलब दोस्त हो सकते हैं, सबसे अच्छे दोस्त हो सकते हैं, लेकिन एक दूरी होती है।”


Bigg Boss 18 Kashish Kapoor questions Avinash Mishra and Eisha Singh closeness itne close friends nahi

5 of 5

जानिए क्या है अविनाश का
– फोटो : इंस्टाग्राम@colorstv

पिछले एपिसोड में सलमान ने उस पल का ज़िक्र किया जब ईशा ने शिल्पा शिरोडकर से कहा था कि शो के बाहर उनका कोई खास है। ईशा ने जोर देकर कहा कि उनकी कही हुई बात मजाक भई हो सकती है, उनके कई करीबी दोस्त हैं। हालांकि, सलमान ने फिर से ईशा से कहा कि उन्होंने शिल्पा से कबूल किया था कि शो के बाहर उनका एक बॉयफ्रेंड है। ईशा ने स्वीकार किया कि वह किसी के साथ कमिटेड रिलेशनशिप में नहीं हैं। इस सप्ताह के लिए नामांकित कंटस्टेंट में विवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुन, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, रजत दलाल और चाहत पांडे हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *