{“_id”:”678faed50c9aba23a002143d”,”slug”:”bigg-boss-18-fame-actress-yamini-malhotra-struggles-find-home-in-mumbai-owners-denied-because-she-is-actress-2025-01-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ फेम अभिनेत्री को मुंबई में नहीं मिल रहा घर, वजह सुन आप भी रह जाएंगे सन्न”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
यामिनी मल्होत्रा – फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
‘बिग बॉस 18’ फेम अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा शो से बाहर निकलने के बाद मुश्किलों का सामना कर रही हैं। अभिनेत्री को मुंबई में घर नहीं मिल रहा है। मंगलवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि जब लोगों को पता चला कि वह एक अभिनेत्री हैं, तो उन्हें किराए पर घर देने से मना कर दिया।
Trending Videos
एक्ट्रेस होने की वजह से नहीं मिल रहा घर
यामिनी ने अपनी स्टोरी में बताया कि ब्रोकर उनसे, उनके धर्म और जाति के बारे में भी सवाल पूछ रहे हैं। ‘गुम है किसी के प्यार में’ की अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “नमस्ते दोस्तों, मैं बस एक ऐसी बात शेयर करना चाहती हूं, जो वाकई बहुत निराशाजनक रही है। मुझे मुंबई से जितना प्यार है, यहां घर ढूंढना उतना ही मुश्किल हो रहा है। मुझसे ऐसे सवाल पूछे गए हैं, ‘क्या आप हिंदू हैं या मुस्लिम?’ ‘गुजराती या मारवाड़ी?’ और जैसे ही लोगों को पता चलता है कि मैं एक अभिनेत्री हूं, वह सीधे मना कर देते हैं।” अभिनेत्री ने आगे कहा, “क्या एक अभिनेत्री होने के कारण मैं घर पाने की हकदार नहीं हूं? यह चौंकाने वाला है कि 2025 में भी ये सवाल कैसे मौजूद हैं। क्या हम वाकई इसे सपनों का शहर कह सकते हैं, अगर सपने शर्तों के साथ आते हैं?”
यामिनी मल्होत्रा एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ दंत चिकित्सक भी हैं। वह ‘गुम है किसी के प्यार में’ के अलावा ‘मैं तेरी तू मेरा’ में नजर आ चुकी हैं। वह 2016 की फिल्म ‘चुट्टालबाई’ में भी काम कर चुकी हैं। इस साल अभिनेत्री ने ‘बिग बॉस 18’ में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में भी प्रवेश किया। हालांकि, वह ज्यादा दिनों तक घर में नहीं टिक पाईं। अभिनेत्री मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं।
यह पहली बार नहीं है, जब किसी अभिनेत्री को मुंबई में घर के लिए मशक्कत करनी पड़ रही हो। इससे पहले उर्फी जावेद को भी भेदभाव का सामना करना पड़ चुका है। साल 2023 में उर्फी ने साझा किया था कि लोगों ने उन्हें इसलिए घर देने से मना कर दिया था, क्योंकि वह एक विशेष धर्म से ताल्लुक रखती हैं। वहीं, कुछ लोगों ने उनके पहनावे की वजह से भी उन्हें घर देने से इनकार कर दिया था।