Bigg Boss 18: ‘सलमान के अटेंशन के लिए कंटेस्टेंट करते हैं लड़ाई’, घर से बेघर होकर तिलमिलाईं शिल्पा शिरोडकर

Bigg Boss 18: ‘सलमान के अटेंशन के लिए कंटेस्टेंट करते हैं लड़ाई’, घर से बेघर होकर तिलमिलाईं शिल्पा शिरोडकर



1 of 5

शिल्पा शिरोडकर
– फोटो : इंस्टाग्राम @officialjiocinema

अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की प्रबल दावेदार थीं , लेकिन शो खत्म होने से ठीक चार दिन पहले शो में उनका सफर खत्म हो गया। टॉप 6 में जगह बनाने के बाद शिल्पा शो से बाहर हो गईं। सबसे कम वोट मिलने के बाद आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने उन्हें बाहर निकाला। विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, रजत दलाल, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा अब शो के फाइनलिस्ट हैं।




Trending Videos

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar reveals contestant fought over Salman Khan attention in Weekend ka Vaar

2 of 5

शिल्पा शिरोडकर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अपने सफर को बताया बेहतरीन

अपने एलिमिनेशन से दुखी होने के बावजूद शिल्पा ने इसे अपने जीवन का सबसे अच्छा सफर बताया। स्क्रीन के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बिग बॉस 18 की प्रतियोगी ने शो में अपने अनुभवों के बारे में बात की। अपने सफर के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, “हमें पता था कि हफ्ते के बीच में ही एविक्शन होने वाला है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं एविक्ट हो जाऊंगी। शो के अंत में आप किसी भी चीज को लेकर शांत नहीं हो सकते।”

Saif Ali Khan: सैफ को गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास आईं गंभीर चोटें, हाउस हेल्पर को भी चोर ने घोपा चाकू


Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar reveals contestant fought over Salman Khan attention in Weekend ka Vaar

3 of 5

शिल्पा शिरोडकर
– फोटो : इंस्टाग्रााम@shilpashirodkar73

विवियन के साथ अपने बदले रिश्ते पर बोलीं शिल्पा

शिल्पा ने आगे कहा, “मैंने अपने जीवन का सबसे बेहतरीन सफर तय किया। मैं शो में बहुत अलग थी।” उन्होंने विवियन डीसेना के साथ अपने बदले हुए रिश्ते पर कहा, “मुझे नहीं पता कि विवियन और मेरे बीच क्या गलत हुआ, वह अविनाश के साथ बहक गया। करणवीर के साथ मेरा रिश्ता ठीक रहा, बावजूद इसके कि लोग हर हफ्ते उसे बताते थे कि मैं उसे तोड़ रही हूं।”

Apna Adda 27: हमारे नाम धरती पर कहीं कोई अपना टुकड़ा नहीं, कागज ही हमारा खेत और कलम हल बन गया


Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar reveals contestant fought over Salman Khan attention in Weekend ka Vaar

4 of 5

शिल्पा शिरोडकर
– फोटो : इंस्टाग्रााम@shilpashirodkar73

मीडिया के सवाल का नहीं दे पाए जवाब

विवियन के साथ अपने रिश्तो को लेकर शिल्पा ने आगे कहा कि अगर रिश्ते में एक व्यक्ति दूसरे पक्ष को नहीं देखना चाहता है और सिर्फ एक पक्ष पर विश्वास करता है, तो उससे दूर चले जाना ही सबसे अच्छा है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि कन्फेशन रूम में क्या हुआ, हमें नूरन और उसकी बातचीत के बारे में मीडिया से पता चला। मीडिया के चले जाने के बाद, पूरा सवाल उसके इर्द-गिर्द घूमता रहा कि उसने मुझे और करण को क्यों परेशान किया। यहां तक कि जब मीडिया ने उससे सवाल पूछे, तो उसके पास देने के लिए कोई जवाब नहीं था।”


Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar reveals contestant fought over Salman Khan attention in Weekend ka Vaar

5 of 5

शिल्पा शिरोडकर
– फोटो : इंस्टाग्रााम@shilpashirodkar73

भाईजान के अटेंशन के लिए प्रतियोगी करते हैं लड़ाई

घर से बाहर होने के बाद शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि सलमान खान का ध्यान खींचने के लिए प्रतियोगी लड़ाई करते हैं ताकि वीकेंड के वार पर उन्हें लेकर बात की जाए और वह शो में लाइमलाइट में आ सकें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *