Site icon bollywoodclick.com

Bigg Boss 19 First Look: ‘बिग बॉस 19’ का पहला लुक हुआ आउट, सलमान खान के शो का काउंटडाउन शुरू

Bigg Boss 19 First Look: ‘बिग बॉस 19’ का पहला लुक हुआ आउट, सलमान खान के शो का काउंटडाउन शुरू


सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अब मेकर्स ने पहला लुक आउट कर दिया है। शो के फर्स्ट लुक में लोगो नजर आ रहा है, जिसमें बिग बॉस की आंख को इस बार मल्टीकलर यानी रंग बिरंगा दिखाया गया है। शो के इस लोगो को अब इसकी थीम से जोड़कर देखा जा रहा है। शो को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं। हालांकि फिलहाल शो कब से शुरू हो रहा है, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। 

शो का पहला लुक आया सामने

शो के मेकर्स ने इसका पहला लुक आउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बिग बॉस का फेमस आंख वाला लोगो नजर आ रहा है। इसी के साथ ही शो की थीम को लेकर भी एक हिंट दिया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- ‘ना चलेगी कोई चाल या नीति क्योंकि इस बार बिग बॉस में रची जाएगी अनोखी राजनीति।’

 

इस बार शो में होंगे कई बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन इस बार कई बड़े बदलावों के साथ लौट रहा है। इस बार का फॉर्मेट न सिर्फ पूरी तरह से नया होगा, बल्कि शो के लोकप्रिय डायलॉग और कंटेस्टेंट्स के रोल्स में भी अहम फेरबदल किया गया है। जहां हर सीजन में ‘बिग बॉस चाहते हैं’ सुनने को मिलता था, वहीं इस बार दर्शकों को सुनाई देगा, ‘बिग बॉस जानना चाहते हैं।’

 

अब सिर्फ सलमान ही नहीं करेंगे होस्ट

इस बार शो को सिर्फ सलमान खान नहीं बल्कि दो और नामी चेहरों के साथ होस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर को बतौर को-होस्ट शो में जोड़ा गया है। पांच महीनों तक चलने वाले इस सीजन को तीन होस्ट मिलकर और भी एंटरटेनिंग बना सकते हैं। 

सलमान की फीस और शूटिंग शेड्यूल

सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान को इस सीजन के लिए तीन महीने की अवधि के लिए 150 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी गई है। 28 अगस्त को सलमान पहले एपिसोड की शूटिंग शुरू करेंगे, जबकि 29 अगस्त को शो का पहला डांस परफॉर्मेंस शूट किए जाने की खबरें हैं। हालांकि इस पर अभी ऑफिशियली कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 



Exit mobile version