Binodiini: जिस किरदार के लिए मिथुन को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, अब उसे पर्दे पर जीवंत करेंगे चंदन रॉय सान्याल

Binodiini: जिस किरदार के लिए मिथुन को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, अब उसे पर्दे पर जीवंत करेंगे चंदन रॉय सान्याल



चंदन रॉय सान्याल, मिथुन चक्रवर्ती, बिनोदिनी का पोस्टर
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


हाल ही में चंदन रॉय सान्याल, जो अपनी आगामी फिल्म ‘बिनोदिनी – एक्टी नातिर उपाख्यान’ नाम की फिल्म जल्द ही रामकृष्ण परमहंस के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर वह इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच अभिनेता ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक कोलाज साझा किया है, जिसमें रामकृष्ण परमहंस, मिथुन चक्रवर्ती और खुद चंदन नजर आ रहे हैं।  साझा की गई तस्वीर उनके फैंस का ध्यान खूब आकर्षित कर रही है। इस तस्वीर में मिथुन चक्रवर्ती को रामकृष्ण परमहंस के रूप में देखा जा सकता है, जो उन्होंने 1998 की फिल्म स्वामी विवेकानंद में निभाया था।

Trending Videos

यह भी पढ़ें-   Shah Rukh Khan: किंग खान ने सॉफ्ट ड्रिंक-स्मोकिंग को लेकर कही यह खास बात? बोले- यह लोगों को जहर दे रहा है…

चंदन ने सोशल मीडिया पर साझा किया अनुभव

चंदन की पोस्ट में उनकी खुद की तस्वीर भी थी, जिसमें वह रामकृष्ण परमहंस के रूप में दिख रहे हैं। उन्होंने इस पोस्ट में यह भी कहा कि कैसे वह बचपन से रामकृष्ण के अनुयायी रहे हैं और अब, बहुत सारे आत्मिक विकास और मार्गदर्शन के बाद, वह इस दिव्य भूमिका को निभाने के लिए तैयार महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-  Seema Sajdeh: शालिनी पासी की पॉपुलैरिटी से जलीं सीमा सजदेह? दिया ‘अजीब औरत’ और ‘चालबाज’ का टैग, छिड़ी जंग

फेसबुक पर लिखी ये बात

चंदन ने पोस्ट मेें लिखा, “कुछ भूमिकाएं आपके पास एक विशेष समय में आती हैं, क्योंकि मेरा मानना है कि सब कुछ सर्वशक्तिमान द्वारा योजनाबद्ध किया जाता है। मैं अपने करियर में पहले यह रोल नहीं कर सकता था। जब यह भूमिका मेरे पास आई तो मैं हैरान था। मैं इस सोच में पड़ गया था कि इस किरदार को कैसे चित्रित करूंगा? एक बच्चे के रूप में मैंने रामकृष्ण मिशन में कई दिन बिताए थे और अधिकांश बंगाली परिवार उनके अनुयायी हैं। मैं उनके और स्वामीजी के साथ बड़ा हुआ। 

चंदन ने पोस्ट में जताया आभार

उन्होंने आगे लिखा, “हाल ही में मेरे गुरु मैत्रेय दादाश्रीजी ने मुझे दिव्य ज्ञान का रास्ता दिखाया। उनके मार्गदर्शन, शिक्षाओं, परमहंस योगानंद की किताब और कई अन्य स्क्रिप्ट और संगीत ने मुझे इस भूमिका को निभाने में मदद की। राम कमल मुखर्जी मुझे यह भूमिका देने के लिए धन्यवाद। देव अधिकारी अपने प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मेरी को-स्टार रुकमणि और मेरे लुक को आकार देने के लिए रेणुका पिल्लई को भी धन्यवाद। नया साल आ गया है और 2025 में मेरे जीवन का एक नया सूर्योदय हो रहा है। तस्वीरों में रामकृष्ण खुद हैं, उसके बाद मेरे पसंदीदा मिथुन चक्रवर्ती हैं जिन्होंने 90 के दशक में इस भूमिका को निभाया था, और अंत में मेरी तस्वीर है। मुझे नहीं पता मैं क्या कर रहा हूं, बस बहते जा रहा हूं।” 

मिथुन को मिला चुका है राष्ट्रीय पुरस्कार

बता दें कि फिल्म स्वामी विवेकानंद में मिथुन ने रामकृष्ण परमहंस का किरदार निभाया था। साल 1998 में आई इस फिल्म के लिए मिथुन को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *