आसान नहीं रहा नेगेटिव रोल निभाना
बॉबी देओल आगे कहते हैं, ‘मैं अभी जो नेगेटिव रोल निभा रहा हूं, वे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर हैं। शुरू में मुझे शर्म आती थी। इस बात को लेकर थोड़ी हिचकिचाहट होती है कि दूसरे आपके काम पर कैसा रिएक्शन देंगे। लेकिन मुझे नेगेटिव रोल निभाने पर पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला।’
लॉर्ड बॉबी टैग पर बात की
ऑडियंस ने बॉबी देओल को लॉर्ड बॉबी का टैग दिया है, इस पर वह क्या साेचते हैं। बॉबी कहते हैं, ‘पहले ये सब सोशल मीडिया पर मजाक के तौर पर शुरू हुआ, लेकिन आगे चलकर दर्शक इसके जरिए अपना प्यार जताने लगे। इस तरह से वे मेरी मेहनत को सराहते हैं।’
ओटीटी को वरदान बताया
बॉबी देओल के करियर में बड़ा बदलाव वेब सीरीज ‘आश्रम’ में काम करके ही आया था। ऐसे में वह ओटीटी प्लेटफॉर्म की तारीफ करते हैं। बॉबी कहते हैं, ‘मैं उम्र के उस मुकाम पर हूं, जहां मुझे लीड रोल निभाने की टेंशन नहीं है। साथ ही मेरा मानना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म एक्टर्स के लिए एक वरदान है।’