Bobby Deol: धर्मेंद्र चाहते थे उनके बच्चे इंडस्ट्री के लोगों से दूर रहें, बॉबी देओल ने किया खुलासा

Bobby Deol: धर्मेंद्र चाहते थे उनके बच्चे इंडस्ट्री के लोगों से दूर रहें, बॉबी देओल ने किया खुलासा


देओल परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित परिवारों में से एक है। एक्टर धर्मेंद्र ने कई सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया, इसके बाद सनी देओल का भी बॉलीवुड में डंका बजा है। हालांकि, फिल्मी घराने से आने के बावजूद देओल परिवार फिल्मी पार्टियों से काफी दूर रहता है। वहीं अभिनेता धर्मेंद्र भी कई बार अपने बच्चों को इंडस्ट्री की पार्टी से दूर रखने के बारे में बात कर चुके हैं। अब हाल ही में बॉबी देओल ने अपने परिवार को लेकर बात करते हुए बताया कि वो स्टारकिड होने के बावजूद काफी साधारण तरीके से रहे हैं। उनके घर में कभी भी फिल्मी पार्टी नहीं हुई और न ही वैसा माहौल रहा।

Trending Videos

पापा मुझे स्टारकिड्स के जन्मदिन में नहीं जाने देते थे

इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में बॉबी देओल ने अपने बचपन के दिनों और परिवार की सख्ती के बारे में बात करते हुए कहा, “जब भी किसी स्टारकिड का जन्मदिन होता था, पापा मुझे कभी नहीं जाने देते थे। हालांकि, मैं अब उनसे कहता हूं कि ऐसा नहीं करना चाहिए था। उस वक्त मुझे बहुत मन होता था, लेकिन जब बार-बार मना किया गया तो आदत सी पड़ गई। फिर मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा। पापा नहीं चाहते थे कि हम फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ ज्यादा घुलें-मिलें, क्योंकि उनका मानना था कि ये इंडस्ट्री बहुत बनावटी है। वो हमें इस बनावट से दूर रखना चाहते थे।”

यह खबर भी पढ़ें: Neha Kakkar: बहन सोनू से बढ़ती दूरी के बीच नेहा कक्कड़ ने बनाया किसके नाम का टैटू? फैंस हुए खुश

हम कभी पार्टियां नहीं करते थे

एक्टर ने आगे अपने परिवार और घर के माहौल के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारे घर का माहौल फिल्म इंडस्ट्री जैसा बिल्कुल नहीं था। हमारा घर बहुत साधारण था। हम न तो घर में पार्टियां करते थे और न ही फिल्मों की बातें होती थीं। हम आम लोगों की तरह जिंदगी जीते थे। हमें फिल्म इंडस्ट्री का कोई असर नहीं था। मैं बस इतना देखता था कि पापा को लोग बहुत प्यार करते थे। चाहे मैं सेट पर जाता या घर के बाहर लोगों की भीड़ देखता, मुझे आश्चर्य होता था कि उन्हें इतना प्यार क्यों मिल रहा है? मुझे आखिरकार एहसास हुआ कि वह एक अभिनेता हैं और लोग उन्हें वास्तव में प्यार करते हैं।”

यह खबर भी पढ़ें: Trinadha Rao Nakkina: दर्शकों के थिएटर में न पहुंचने पर निर्देशक ने जताई चिंता, कहा- ‘स्थिति बहुत डरावनी है’

‘हरि हर वीरा मल्लू’ में पवन कल्याण के साथ नजर आएंगे बॉबी

वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल हाल ही में नंदमूरी बालकृष्ण के साथ फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आए थे। उनकी अगली फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 – स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट’ है, जिसमें पवन कल्याण, नोरा फतेही और नरगिस फाखरी भी अहम किरदारों में हैं। इस फिल्म में भी बॉबी देओल विलेन के रोल में ही नजर आएंगे। इसके अलावा, वो यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में भी काम कर रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *