Bollywood: ’12वीं फेल’ से लेकर ‘निल बटे सन्नाटा’ तक, इन फिल्मों में दिखाया गया नौकरी और पढ़ाई का संघर्ष

Bollywood: ’12वीं फेल’ से लेकर ‘निल बटे सन्नाटा’ तक, इन फिल्मों में दिखाया गया नौकरी और पढ़ाई का संघर्ष



23 मई 2025 को राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज हुई। इस फिल्म में सरकारी नौकरी को लेकर संघर्ष दिखाया गया है। राजकुमार राव पैसे देकर सिंचाई विभाग में नौकरी प्राप्त करते हैं लेकिन उनके जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं, जिसकी वजह से उन्हें वह नौकरी उस व्यक्ति को देनी पड़ती है, जो असल हकदार होता है। ऐसे में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिसमें नौकरी और पढ़ाई को लेकर संघर्ष दिखाया गया है।




Trending Videos

Films That Highlight Struggles for Government Jobs From 12th Fail to Super 30

12वीं फेल
– फोटो : सोशल मीडिया


12वीं फेल

’12वीं फेल’ साल 2023 में रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। फिल्म में विक्रांत मेसी, मेधा शंकर, अनंत जोशी और अंशुमान पुष्कर ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जो दिल्ली में जाकर सरकारी नौकरी की तैयारी करता है। इसके बाद उसकी सरकारी नौकरी लग जाती है। इस बीच विक्रांत मेसी का किरदार बहुत मेहनत करता है।


Films That Highlight Struggles for Government Jobs From 12th Fail to Super 30

शादी में जरूर आना
– फोटो : सोशल मीडिया



Films That Highlight Struggles for Government Jobs From 12th Fail to Super 30

निल बटे सन्नाटा
– फोटो : सोशल मीडिया


निल बटे सन्नाटा

‘निल बटे सन्नाटा’ फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक लड़की पढ़ने लिखने से बहुत कतराती है लेकिन एक दिन उसके साथ ऐसा हादसा होता है कि वह पढ़ने लिखने लगती है। इसके बाद उसकी एक दिन नौकरी लग जाती है। फिल्म में स्वरा भास्कर, रिया शुक्ला और रत्ना पाठक ने अहम किरदार अदा किया है।


Films That Highlight Struggles for Government Jobs From 12th Fail to Super 30

आरक्षण
– फोटो : सोशल मीडिया


आरक्षण

आरक्षण फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म में नौकरी और आरक्षण के मुद्दे को दिखाया गया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और मनोज बाजपेयी ने अहम किरदार अदा किया है। इसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। फिल्म को काफी सराहा गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *