Bollywood Actress: कियारा से लेकर पत्रलेखा तक इस साल ये अभिनेत्रियां बनेंगी मां, घर में गूंजेगी किलकारी

Bollywood Actress: कियारा से लेकर पत्रलेखा तक इस साल ये अभिनेत्रियां बनेंगी मां, घर में गूंजेगी किलकारी



इन दिनों बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां प्रेगनेंट हैं। जल्द ही इनके यहां किलकारियां गूंजने वाली हैं। इन अभिनेत्रियों के फैंस इसे लेकर खुश हैं। इस साल के शुरुआत में अभिनेत्री अथिया शेट्टी के यहां बेटी हुई थी। ऐसे में कई और बॉलीवुड कपल अपने बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। आइए जानते हैं वह कौन से कपल हैं जो इस साल पैरेंट बनने वाले हैं।




Trending Videos

Bollywood Actress Patralekha Sshura Khan Gauahar Khan Kiara Advani will become mother

पत्रलेखा
– फोटो : इंस्टाग्राम @patralekhaa


पत्रलेखा

पत्रलेखा और राजकुमार राव जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में कपल ने इस बात की जानकारी दी है। वह जल्द ही अपने यहां नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। दोनों के पैरेंट बनने की खबर से उनके फैंस उत्साहित हैं। ऐसे में फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। राजकुमार राव ने पत्रलेखा से 2021 में शादी की थी।


Bollywood Actress Patralekha Sshura Khan Gauahar Khan Kiara Advani will become mother

शूरा खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @sshurakhan


शूरा खान

अरबाज खान ने पिछले साल शूरा खान से शादी की थी। इन दिनों शूरा प्रेगनेंट हैं। शूरा जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। अरबाज खान और उनके परिवार वाले अपने यहां नन्हें मेहमान का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। अरबाज खान ने 1998 में मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। उनका एक बेटा अरहान खान है। दोनों का 2017 में तलाक हो गया था।

यह खबर भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म से जुड़े जैकी श्रॉफ, अभिनेता ने वीडियो के जरिए दी जानकारी


Bollywood Actress Patralekha Sshura Khan Gauahar Khan Kiara Advani will become mother

गौहर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @gauaharkhan


गौहर खान

इस लिस्ट में टीवी और फिल्म एक्ट्रेस गौहर खान का नाम शामिल है। गौहर खान अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। गौहर खान ने साल 2020 में जैद से शादी की थी। 2023 में गौहर खान ने जेहान के रूप में पहले बच्चे का स्वागत किया था। इस साल गौहर अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने की तैयारी में हैं। 


Bollywood Actress Patralekha Sshura Khan Gauahar Khan Kiara Advani will become mother

कियारा आडवाणी
– फोटो : इंस्टाग्राम @kiaraaliaadvani


कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी भी इन दिनों प्रेगनेंट हैं। वह सिड के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रही हैं। कपल ने इसी साल फैंस के साथ खुशखबरी साझा की थी। दोनों अपने बच्चे को लेकर काफी सजग हैं। वह अक्सर चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *