Bollywood Actresses: साउथ फिल्मों में अनोखे अवतार में नजर आईं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, देखिए पूरी लिस्ट

Bollywood Actresses: साउथ फिल्मों में अनोखे अवतार में नजर आईं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, देखिए पूरी लिस्ट



बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपना रुख अब साउथ फिल्मों की ओर कर लिया है। दीपिका पादुकोण से लेकर जान्हवी कपूर और कियारा आडवाणी ने भी साउथ की फिल्मों में अभिनय किया है। अब इस लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम शामिल हो गया है। सोनाक्षी साउथ की फिल्म जटाधरा में नजर आएंगी। आइए जानते हैं सोनाक्षी के अलावा किन अभिनेत्रियों ने की है कौन सी साउथ फिल्में।

 




Trending Videos

Bollywood Actresses roles in South movies Jatadhara Sonakshi sinha kiara advani deepika janhvi kapoor mrunal

2 of 6

गेम चेंजर
– फोटो : सोशल मीडिया


कियारा आडवाणी – गेम चेंजर

कियारा आडवाणी ने राम चरण के साथ फिल्म “गेम चेंजर” में काम किया। यह एक एक्शन और राजनीतिक ड्रामा फिल्म है, जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई। इसमें कियारा और राम चरण के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या और श्रीकांत जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई हैं।

 


Bollywood Actresses roles in South movies Jatadhara Sonakshi sinha kiara advani deepika janhvi kapoor mrunal

3 of 6

मृणाल ठाकुर
– फोटो : इंस्टाग्राम @mrunalthakur


मृणाल ठाकुर – कई फिल्में

मृणाल ठाकुर साउथ की कई फिल्मों में दिख चुकी हैं, जैसे “सीता रामम”, “हाय नन्ना” और “कल्कि 2898 एडी”। अब वह “डकैत” नाम की फिल्म में काम करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनुराग कश्यप भी होंगे, जो एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। यह अनुराग कश्यप की पहली तेलुगु फिल्म होगी।


Bollywood Actresses roles in South movies Jatadhara Sonakshi sinha kiara advani deepika janhvi kapoor mrunal

4 of 6

आज जापान में रिलीज होगी फिल्म कल्कि 2898 एडी
– फोटो : इंस्टाग्राम@kalki2898ad


दीपिका पादुकोण – कल्कि 2898 एडी

दीपिका पादुकोण ने “कल्कि 2898 एडी” में प्रभास, मृणाल ठाकुर और अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है। यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई। फिल्म की सफलता के बाद इसके दूसरे भाग “कल्कि 2” की भी घोषणा हो चुकी है।

 


Bollywood Actresses roles in South movies Jatadhara Sonakshi sinha kiara advani deepika janhvi kapoor mrunal

5 of 6

आरसी 16
– फोटो : इंस्टाग्राम


जान्हवी कपूर – देवरा और आरसी 16

जान्हवी कपूर ने जूनियर एनटीआर के साथ “देवरा पार्ट 1” में काम किया। इस फिल्म का दूसरा भाग भी आएगा। इसके अलावा वह राम चरण के साथ “आरसी 16” में भी नजर आएंगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *