Bollywood Ex Couples: ब्रेकअप के बाद बॉलीवुड के इन एक्स कपल्स ने साथ किया काम, कभी हुआ करते थे इश्क के चर्चे

Bollywood Ex Couples: ब्रेकअप के बाद बॉलीवुड के इन एक्स कपल्स ने साथ किया काम, कभी हुआ करते थे इश्क के चर्चे



टीवी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि दोनों के रिश्ते का अंत हो चुका है, लेकिन अब ये एक्स कपल एक साथ फिर से स्क्रीन पर एक दूसरे के साथ नजर आने वाले हैं। बीती रात दोनों को एक ही कार में जाते हुए भी स्पॉट किया गया। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब कोई जोड़ी ब्रेकअप के बाद भी साथ काम कर रही हो। इससे पहले भी बॉलीवुड में ऐसे कई उदाहरण मिलते हैं जहां प्यार के अंत के बाद भी कलाकारों ने प्रोफेशनल रिश्तों को बनाए रखा और साथ काम किया। चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही बॉलीवुड के कुछ एक्स कपल्स के बारे में। 




Trending Videos

Ex-Couples Who Reunited On Screen After Breakup Abhishek Kumar Isha Malviya to Sanjay Madhuri

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
– फोटो : इंस्टाग्राम


दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर

दीपिका और रणबीर की जोड़ी ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, हमेशा दर्शकों की पसंद रही है। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस ने ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों में खूब प्यार दिया। इन दोनों का रिश्ता साल 2008 में शुरू हुआ था और अगले ही साल दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई थी। हालांकि एक दूसरे से अलग होने के बाद भी दोनों ने फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ और फिल्म ‘तमाशा’ (2015) में साथ काम किया और प्रोफेशनलिज्म को बरकरार रखा। आज दोनों एक दूसरे को अच्छे दोस्त मानते हैं। 

ये खबर भी पढ़ें: Viral Video: चंकी पांडे ने पैपराजी से पूछा ‘सैयारा’ को लेकर सवाल, देखिए क्या मिला जवाब

 


Ex-Couples Who Reunited On Screen After Breakup Abhishek Kumar Isha Malviya to Sanjay Madhuri

करीना कपूर और शाहिद कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम


करीना कपूर और शाहिद कपूर

करीना और शाहिद की जोड़ी फिल्म ‘फिदा’ और ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्मों में लोगों की पसंद बनी। रियल लाइफ में भी दोनों काफी समय तक साथ रहे और अक्सर सुर्खियों में रहते थे। करीना ने खुलकर शाहिद के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। दोनों के बीच प्यार के चर्चे साल 2004 में शुरू हुए और 2007 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। हालांकि ब्रेकअप के कई साल बाद दोनों एक ही फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ (2016) में नजर आए, हालांकि उन्होंने एक साथ कोई सीन शेयर नहीं किया।

 


Ex-Couples Who Reunited On Screen After Breakup Abhishek Kumar Isha Malviya to Sanjay Madhuri

फिल्म ‘मोहरा’ के गाने में रवीना टंडन और अक्षय कुमार
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


अक्षय कुमार और रवीना टंडन

नब्बे के दशक में अक्षय और रवीना की जोड़ी भी काफी पॉपुलर थी। ‘मोहरा’ और ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में इनकी केमिस्ट्री ने खूब वाहवाही बटोरी। इसी वक्त दोनों के बीच प्यार के किस्से भी शुरू हो गए थे। कहा जाता है कि दोनों 1994 से 1998 तक रिलेशनशिप में थे और सगाई तक हो गई थी, लेकिन फिर कुछ निजी कारणों से दोनों अलग हो गए। बावजूद इसके, दोनों ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया।

 


Ex-Couples Who Reunited On Screen After Breakup Abhishek Kumar Isha Malviya to Sanjay Madhuri

रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम @ranveersingh और @anushkasharma


अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह

अनुष्का और रणवीर की जोड़ी ने ‘बैंड बाजा बारात’ से दर्शकों का दिल जीता। बतौर लीड एक्टर रणवीर सिंह की ये पहली फिल्म थी। इसी फिल्म के रिलीज होते ही रियल लाइफ में भी दोनों के अफेयर की खबरें आईं और दोनों को कई बार साथ देखा गया। हालांकि दोनों ने कभी एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते को कबूला नहीं। इनका रिश्ता 2010 में शुरू हुआ और एक-दो साल बाद ही दोनों के ब्रेकअप की भी खबरें सामने आने लगीं लेकिन फिर भी दोनों फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में साथ नजर आए और दर्शकों ने उनकी परफॉर्मेंस को सराहा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *