Bollywood Fresh Pairs: श्रीदेवी की बेटी के साथ नजर आएंगे आमिर के बेटे, 2025 में पहली बार साथ दिखेंगे ये सेलेब

Bollywood Fresh Pairs: श्रीदेवी की बेटी के साथ नजर आएंगे आमिर के बेटे, 2025 में पहली बार साथ दिखेंगे ये सेलेब



1 of 7

नए साल में नजर आएंगी इन सितारों की जोड़ियां
– फोटो : इंस्टाग्राम

2025 की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड में नए चेहरे और धमाकेदार जोड़ियां दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं। नए साल 2025 में स्क्रीन पर कई नई जोड़ियां बॉलीवुड फिल्मों में अपना कमाल दिखाएंगी। इस लिस्ट में धड़क 2, लवयापा, आजाद से लेकर कई रोमांटिक, थ्रिलर और सस्पेंस की फिल्में शामिल हैं। 




These pairs will be seen in 2025 Aman Devgan Rasha Thadani Tripti Dimri Siddhant Chaturvedi Khusi Kapoor Ibrah

2 of 7

अमन देवगन और राशा थडानी – फिल्म आजाद
– फोटो : इंस्टाग्राम@rashathadani

अमन देवगन और राशा थडानी – फिल्म आजाद

अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म आजाद का टीजर और ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में पहली बार अमन देवगन और राशा थडानी की जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में अजय देवगन का भी अहम रोल होगा। अजय देवगन के भतीजे हैं अमर देवगन और रवीना टंडन की बेटी हैं राशा थडानी। 

 


These pairs will be seen in 2025 Aman Devgan Rasha Thadani Tripti Dimri Siddhant Chaturvedi Khusi Kapoor Ibrah

3 of 7

खुशी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम@khushikapoor

जुनैद खान और खुशी कपूर – फिल्म लवयापा 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जुनैद खान बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे हैं। जुनैद, खुशी कपूर के साथ फिल्म लवयापा में नजर आएंगे। खुशी, बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैं और जान्हवी कपूर की बहन हैं। ऐसा पहली है जब किसी फिल्म में खुशी और जुनैद एक साथ नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी।


These pairs will be seen in 2025 Aman Devgan Rasha Thadani Tripti Dimri Siddhant Chaturvedi Khusi Kapoor Ibrah

4 of 7

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी – फिल्म धड़क 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@karanjohar

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी – फिल्म धड़क 2

ब्लॉकबस्टर फिल्म धड़क की अगली कड़ी धड़क 2 को लेकर करण जौहर पहले ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर चुके हैं। फिल्म धड़क 2 का एक छोटा टीजर भी जारी किया जा चुका है, जिसमें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आए थे। यह फिल्म प्रेम और संघर्ष की कहानी को बड़े पर्दे पर उजागर करेगी। 

Kartik Aaryan: करण जौहर की फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करने के बाद? कार्तिक ने मुंबई में खरीदीं दो प्रॉपर्टी

 


These pairs will be seen in 2025 Aman Devgan Rasha Thadani Tripti Dimri Siddhant Chaturvedi Khusi Kapoor Ibrah

5 of 7

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान – फिल्म नादानियां
– फोटो : इंस्टाग्राम@iakpataudi, khushikapoor

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान – फिल्म नादानियां

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी फिल्म नादानियां में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की जोड़ी देखने को मिलेगी। यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें जोश और जुनून की कहानी को दिखाया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब किसी फिल्म में जान्हवी की बहन खुशी कपूर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम साथ में नजर आएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *