Bollywood Khans: तीनों खान को साथ देखकर फैंस हुए उत्साहित, बोले- इस माैके पर स्क्रीनशाॅट लेना तो बनता है

Bollywood Khans: तीनों खान को साथ देखकर फैंस हुए उत्साहित, बोले- इस माैके पर स्क्रीनशाॅट लेना तो बनता है



बॉलीवुड खान
– फोटो : एक्स

विस्तार


बहुत कम ही मौके होते हैं, जब शाहरूख खान, सलमान खान और आमिर खान को उनके फैंस कहीं एक साथ देख पाते हैं। इससे पहले ये तीनों खान अंबानी के घर पर हो रही शादी में एक साथ मंच पर डांस करते हुए दिखे थे।

Trending Videos

इस वजह से साथ आए तीनों खान

7 फरवरी को आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की पहली सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म आ रही है, जिसका नाम ‘लवयापा’ है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए ये तीनों खान एक जगह पर पहुंचे, जहां उन्होंने आमिर खान के बेटे जुनैद का उत्साहवर्धन किया। शाहरुख खान गाड़ी से उतरते ही आमिर खान को गले लगते हुए दिखते हैं, वहीं सलमान खान भी आमिर खान के साथ फोटो खिंचाते दिख रहे हैं। हालांकि ये तीनों खान किसी भी पल एक साथ नहीं दिखे।

यह खबर भी पढ़ें: बुधवार के कलेक्शन में स्काई फोर्स से आगे निकली ‘देवा’, जानें कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *