आज ‘केसरी 2’ फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ। इसे फिल्म ‘केसरी’ का सीक्वल माना जा रहा है। हालांकि, इसकी कहानी बिल्कुल अलग है। फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिका में हैं। इतना ही नहीं, इसी फिल्म के साथ ‘केसरी 3’ को लेकर भी अक्षय कुमार ने बड़ा अपडेट दे दिया है कि वह किस कहानी पर आधारित होगी। ‘केसरी 2’ के अलावा इस साल और भी कई फिल्मों के सीक्वल इस साल रिलीज होंगे। जानते हैं…

2 of 6
छोरी 2
– फोटो : वीडियो ग्रैब
आज गुरुवार 03 अप्रैल को एक और सीक्वल फिल्म का ट्रेलर सामने आया। यह अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म है। साल 2021 में फिल्म आई थी ‘छोरी’। अब इस साल इस फिल्म का सीक्वल ‘छोरी 2’ आ रहा है। इस फिल्म का निर्देशन भी विशाल फुरिया कर रहे हैं, जिन्होंने ‘छोरी’ के निर्देशन की कमान संभाली थी। ‘छोरी 2’ में नुसरत भरूचा और सोहा अली खान अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, ओटीटी पर रिलीज होगी। यह 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।

3 of 6
जॉली एलएलबी 3
– फोटो : इंस्टाग्राम-@akshaykumar

4 of 6
वॉर 2 में नजर आएंगे ऋतिक
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan
वॉर 2
साल 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ की जबर्दस्त सफलता के बाद ‘वॉर 2’ आ रही है। इस एक्शन फिल्म को और ज्यादा दिलचस्प बनाया जा रहा है। इसमें ऋतिक रोशन कबीर के रूप में फिर वही किरदार निभाएंगे। इस बार साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।

5 of 6
बागी 4
– फोटो : इंस्टाग्राम@tigerjackieshroff
‘बागी 4’
टाइगर श्रॉफ एक बार फिर एक्शन से भरपूर इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में लौट रहे हैं। वे ‘बागी 4’ में नजर आएंगे। अपने हाई-एनर्जी स्टंट और मार्शल आर्ट दृश्यों से वे ‘बागी 4’ को और दिलचस्प बनाएंगे।