Site icon bollywoodclick.com

Bollywood Movies: ‘दंगल’ से लेकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक, पाकिस्तान में प्रतिबंधित हैं ये 10 भारतीय फिल्में

Bollywood Movies: ‘दंगल’ से लेकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक, पाकिस्तान में प्रतिबंधित हैं ये 10 भारतीय फिल्में



जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुआ आतंकी हमला देश के लिए एक बड़ा झटका था। इस हमले में कई निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। भारत ने इस हमले को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से जोड़ा। इसके जवाब में कड़े कूटनीतिक और सैन्य कदम उठाए गए। इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी बॉर्डर बंद करना और पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश शामिल है। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन पर पाकिस्तान में बैन लगा हुआ है।

Amit Sial: अमित सियाल को कभी ऑडिशन देने में होती थी कोफ्त, संवाद में सुनाया ‘महारानी’ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा




Trending Videos

2 of 10

फिल्म ‘दंगल’
– फोटो : इंस्टाग्राम @aamirkhanproductions



3 of 10

राजी
– फोटो : इंस्टाग्राम @aliaabhatt


राजी

आलिया भट्ट अभिनीत राजी (2018) एक भारतीय जासूस सहमत की कहानी है, जो पाकिस्तान में जाकर देश के लिए खुफिया जानकारी जुटाती है। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान पर आधारित है। कहानी की वजह से पाकिस्तान ने इसे बैन कर दिया था।


4 of 10

हैदर के एक सीन में शाहिद कपूर
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब


हैदर

विशाल भारद्वाज की हैदर (2014) कश्मीर के तनावग्रस्त माहौल और वहां के लोगों जीवन को बयां करती है। पाकिस्तान में इस फिल्म पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है।


5 of 10

भाग मिल्खा भाग
– फोटो : यूट्यूब


भाग मिल्खा भाग

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की भाग मिल्खा भाग (2013) मशहूर धावक मिल्खा सिंह की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान विभाजन के दर्द को भी छूती है। यह फिल्म भी पाकिस्तान में प्रतिबंधित है।


Exit mobile version