Bollywood Stars: आमिर से लेकर सलमान तक ने अपने जिस्म में किया था बड़ा बदलाव, लोगों का खुला रह गया था मुंह

Bollywood Stars: आमिर से लेकर सलमान तक ने अपने जिस्म में किया था बड़ा बदलाव, लोगों का खुला रह गया था मुंह



बॉलीवुड के कई एक्टर्स फिल्मों में सिर्फ एक्टिंग नहीं करते हैं, बल्कि वह फिल्मों में असली भावनाएं लाने के लिए अपने जिस्म में बदलाव करते हैं। इन एक्टर्स ने अपने जिस्म में बदलाव करके लोगों को हैरान कर दिया और फिल्मों में अच्छी कलाकारी की। आइए इन एक्टर्स और इनकी फिल्मों के बारे में जानते हैं।




Trending Videos

Bollywood Stars Who Transformed Their Bodies for Challenging Roles Priyanka Chopra Salman Khan Ranbir

फिल्म ‘चंदू चैंपियन’
– फोटो : इंस्टाग्राम@kartikaaryan


कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए अपनी बॉडी में जबरदस्त बदलाव किया। फिल्म को दर्शकों से खूब तारीफ मिली। कार्तिक आर्यन ने फिल्म में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई थी। बताया जाता है कि कार्तिक ने डेढ़ साल में 32 किलो चर्बी घटा ली थी। 


Bollywood Stars Who Transformed Their Bodies for Challenging Roles Priyanka Chopra Salman Khan Ranbir

एनिमल
– फोटो : सोशल मीडिया


रणबीर कपूर

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ में जिस तरह से रणबीर कपूर ने अपनी बॉडी में बदलाव किया था, उससे कई लोग हैरान रह गए थे। इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने 10 से 12 किलो तक वजन बढ़ाया था। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के वक्त रणबीर का वजन 71 किलो था। ‘एनिमल’ के वक्त उनका वजन 82 किलो हो गया। दोनों फिल्में एक ही साल में रिलीज हुईं थीं।

यह खबर भी पढ़ेंLagaan: आमिर खान की ‘लगान’ की पांच खास बातें, ऑस्कर के लिए हो चुकी नॉमिनेट


Bollywood Stars Who Transformed Their Bodies for Challenging Roles Priyanka Chopra Salman Khan Ranbir

दंगल
– फोटो : सोशल मीडिया


आमिर खान

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान ने अपने जिस्म में बहुत बदलाव किया था। फिल्म में पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाने के लिए आमिर खान ने एक बार नहीं दो बार अपनी बॉडी में बदलाव किया था। पहले आमिर खान ने बूढ़े महावीर का किरदार निभाने के लिए वजन बढ़ाया, फिर जवानी का किरदार निभाने के लिए पांच महीने में 28 किलो वजन घटा लिया था।


Bollywood Stars Who Transformed Their Bodies for Challenging Roles Priyanka Chopra Salman Khan Ranbir

मैरी कॉम
– फोटो : सोशल मीडिया


प्रियंका चोपड़ा

ओलंपिक में मेडल जीतने वाली बॉक्सर मैरी कॉम का किरदार निभाने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने अपने जिस्म में बहुत बदलाव किया था। साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैरी कॉम’ में बेहतरीन आदाकारी करने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने बॉक्सिंग सीखी थी। यही नहीं प्रियंका ने अपने खाने में भी बदलाव किया था। फिल्म में प्रियंका के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *