बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने कई शानदार फिल्मों के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन जब उन सितारों ने बॉलीवुड में कमबैक किया तो हर कोई उनके अभिनय का फिर से कायल हो गया। इस लिस्ट में उन अभिनेताओं के नाम शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में कमबैक किया और कुछ ऐसे जो जल्द ही अपना बॉलीवुड कमबैक करने वाले हैं।
Trending Videos
2 of 7
एशा देओल- फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’
– फोटो : इंस्टाग्राम
एशा देओल
अभिनेत्री एशा देओल ने लंबे अरसे बाद फिल्मों में कमबैक किया है। एशा, विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आई हैं, जो 21 मार्च, 2025 को रिलीज हुई। एशा ने साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में एशा के अलावा अदा शर्मा और अनुपम खेर ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म (आईवीएफ) डॉ अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है।
3 of 7
फरदीन खान – हीरामंडी
– फोटो : इंस्टाग्राम-@fardeenfkhan
फरदीन खान
फरदीन खान ने लगभग 14 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की। उनकी आखिरी फिल्म 2010 में दूल्हा मिल गया थी। 2024 में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ थी। वहीं इसके बाद फरदीन ‘विस्फोट’ और ‘खेल खेल में’ में भी नजर आए।
4 of 7
मनीषा कोइराला – हीरामंडी
– फोटो : सोशल मीडिया
मनीषा कोइराला
‘सौदागर’, ‘1942: ए लव स्टोरी’, ‘बॉम्बे’, और ‘दिल से’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली मनीषा कोइराला ने भी फिल्मों से दूरी बना ली थी। इसके बाद उन्होंने 2024 में निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ से ओटीटी पर वापसी की।
विद्या बालन ने 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से बॉलीवुड में कमबैक किया था, जिसमें उन्होंने एक बार फिर से मंजुलिका के किरदार से सभी को सरप्राइज कर दिया था। विद्या ने 2007 में आई फिल्म ‘भूल भुलैया’ में मंजूलिका की भूमिका निभाई थी। वहीं ‘भूल भुलैया 3’ विद्या का किरदार पहले से भी ज्यादा दमदार था। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा का किरदार फिर से दोहराया। इस फिल्म में विद्या और कार्तिक के अलावा माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने भी अहम भूमिका निभाई थी।