Bollywood Stars Phobia: इस बात से डरते हैं शाहरुख और दीपिका पादुकोण, जानिए नामी एक्टर्स को है कौन सा फोबिया?

Bollywood Stars Phobia: इस बात से डरते हैं शाहरुख और दीपिका पादुकोण, जानिए नामी एक्टर्स को है कौन सा फोबिया?



हाल ही अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। जिस पर उन्होंने लिखा कि वह अपने डर का सामना करने के लिए जा रही हैं। फैंस को अपने डर के बारे में अभिनेत्री ने बताया। ये फोटो बीच समंदर की थीं। इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि शायद तृप्ति को समंदर में जाने से डर लगता है। ऐसे में वह इस डर को दूर करना चाहती हैं। कई और कलाकार भी हैं जिनको किसी ना किसी बात से डर लगता है। जानिए, ऐसे ही कुछ बॉलीवुड हीरो, हीरोइन के डर, फाेबिया के बारे में। 




Trending Videos

Bollywood Stars Phobia Shahrukh Khan Alia Bhatt Ranbir Kapoor Aamir Khan Kangana Ranaut Tripti Dimri

2 of 6

शाह रुख खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamsrk


शाहरुख खान 

शाहरुख खान ने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें घुड़सवारी करने से डर लगता है। वह ‘करण-अुर्जन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान घोड़े से गिर गए थे, जिससे उन्हें चोट आई। इसी तरह फिल्म ‘अशोक’ के दौरान भी शाहरुख खान को घुड़सवारी करने में काफी समस्या आई। इस वजह से वह घोड़े वाले सीन फिल्मों में खुद नहीं करते हैं, इसके लिए शाहरुख खान का बॉडी डबल इस्तेमाल किया जाता है। 

 

 

 


Bollywood Stars Phobia Shahrukh Khan Alia Bhatt Ranbir Kapoor Aamir Khan Kangana Ranaut Tripti Dimri

3 of 6

आलिया भट्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt


आलिया भट्ट 

आलिया भट्ट को अंधेरे से डर लगता है। वह अंधेरे में घबरा जाती हैं। वह रात को जब सोती हैं तो डिम लाइट जलाकर रखती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया को बचपन में बहन ने एक कमरे में बंद कर दिया था, इस कारण उनके मन में अंधेरे को लेकर डर पैदा हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: Alia Bhatt Films: जल्द ही इन नई फिल्मों में नजर आएंगी आलिया भट्ट, जन्मदिन पर सामने आई लिस्ट


Bollywood Stars Phobia Shahrukh Khan Alia Bhatt Ranbir Kapoor Aamir Khan Kangana Ranaut Tripti Dimri

4 of 6

रणबीर कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम


रणबीर कपूर 

रणबीर कपूर को किसी बड़ी चीज से डर नहीं लगता है। वह तो कॉकरोच से डरते हैं। अगर कहीं कॉकरोच दिख जाए तो रणबीर कपूर वहां से दूर हो जाते हैं। रणबीर कपूर ऐसे अकेले नहीं हैं, जिनको कॉकरोच से डर लगता है, कई लोगों के मन में ऐसा डर बसा होता है, छोटे जीव-जंतु देखकर उनकी चींख निकल जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: Rockstar 2: इम्तियाज अली बना सकते हैं ‘रॉकस्टार 2’? क्या रणबीर कपूर होंगे हीरो? 


Bollywood Stars Phobia Shahrukh Khan Alia Bhatt Ranbir Kapoor Aamir Khan Kangana Ranaut Tripti Dimri

5 of 6

दीपिका पादुकोण
– फोटो : इंस्टाग्राम@deepikapadukone


दीपिका पादुकोण 

दीपिका पादुकोण को नेचर से बहुत प्यार है, वह नेचर के बीच रहना पसंद करती हैं। लेकिन उनको सांप से डर लगता है। इस वजह से वह फिल्मों में ऐसे सीन्स भी नहीं करती हैं, जिसमें सांप दिखाए जाते हों। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *