बोनी कपूर, नागा वामसी
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
‘गुंटूर कारम’ और ‘देवरा’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले तेलुगु फिल्म निर्माता नागा वामसी ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया। उनके मुताबिक दक्षिण भारतीय फिल्मों ने बॉलीवुड का नजरिया बदल दिया है। नागा वामसी का कहना है कि बॉलीवुड अब सिर्फ मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा और जुहू के लिए फिल्में बनाने में फंस चुका है। वहीं, दक्षिण भारतीय सिनेमा ने दर्शकों के सोचने और फिल्मों को देखने के तरीके में बदलाव किया है। यह बयान उन्होंने गैलाटा प्लस के एक कार्यक्रम में दिया। इसमें फिल्म निर्माता बोनी कपूर भी शामिल थे। बातचीत के दौरान बोनी कपूर ने दक्षिण भारतीय सिनेमा के वैश्विक बाजार पर बात की। उन्होंने कहा, “तेलुगु फिल्मों का अमेरिका में एक खास बाजार है, तमिल फिल्मों का सिंगापुर और मलेशिया में और खाड़ी देशों में भी सिनेमा का बहुत बड़ा बाजार है।”