बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां पहले बोनी का वजन काफी ज्यादा था, वहीं अब वो एकमद स्लिम लुक में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हालिया तस्वीरें देखकर लोग भी हैरान रह गए हैं कि आखिरकार बोनी ने इतना वजन घटाया कैसे।
26 किलो वजन किया कम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिना किसी जिम ट्रेनिंग के, बिना डंबल उठाए, बोनी कपूर के 26 किलो वजन घटा लिया है। खास बात ये है कि जहां आमतौर पर सेलेब्स फिटनेस के लिए पर्सनल ट्रेनर और कड़े वर्कआउट का सहारा लेते हैं, वहीं बोनी ने अपनी खाने-पीने की आदतों में बदलाव किया।
ये खबर भी पढ़ें: Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया की कॉन्ट्रोवर्सी, ‘आशिक बनाया आपने’ से आशा भोसले तक
रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने रात का खाना पूरी तरह छोड़ दिया और डिनर की जगह सिर्फ सूप लेना शुरू किया। वहीं सुबह का नाश्ता सीमित रखते हुए उन्होंने सिर्फ जूस और ज्वार की रोटी को ही अपनाया। कोई खास एक्सरसाइज या योग दिनचर्या उन्होंने नहीं किया। यानी उन्होंने वजन सिर्फ डाइट को कंट्रोल में रखकर घटाया।
वजन घटाने को लेकर बोनी ने क्या कहा था?
बोनी कपूर ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी इस जर्नी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि बदलाव का ये सिलसिला तब शुरू हुआ, जब उन्हें अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की कही एक बात याद आई। श्रीदेवी चाहती थीं कि बोनी सबसे पहले वजन घटाएं और फिर हेयर ट्रांसप्लांट कराएं। हालांकि इससे पहले बोनी ये सब कर पाते उससे पहले ही श्रीदेवी दुनिया के अलविदा कह गईं।
श्रीदेवी की तस्वीर को किया शेयर
इसी बीच प्रोड्यूसर ने अपनी दिवंगत पत्नी को एक बार फिर याद किया है। उन्होंने श्रीदेवी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘वो मुझे देख रही हैं और मुस्कुरा रही हैं। ये हमारी शादी के पहले की तस्वीर है।’ बता दें बोनी अक्सर अपनी और श्रीदेवी की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके उन्हें याद करते रहते हैं।