दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों में हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म ‘सरदार जी 3’ में काम करने के चलते दिलजीत को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से बैन करने की मांग उठी। इस मुद्दे पर फिल्म वर्कर्स यूनियन FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने सख्त रुख अपनाया और निर्माता भूषण कुमार से उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से हटाने की अपील की। लेकिन इसके बावजूद, दिलजीत को फिल्म में बनाए रखा गया। आखिर इसकी वजह क्या है? हमने इस पूरे मसले की तह तक जाने की कोशिश की।
Trending Videos
FWICE के अध्यक्ष ने बताई वजह
इस मामले को लेकर जब ‘अमर उजाला’ ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी से बात की, तो उन्होंने कहा, ‘निर्माता भूषण कुमार ने हमसे खास अनुरोध किया था। उन्होंने हमें बताया कि फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शूट हो चुका है और सिर्फ दो-तीन दिन का काम बचा हुआ है। बाकी कलाकारों के सीक्वेंस अभी बाकी हैं, लेकिन दिलजीत दोसांझ के हिस्से की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी। कई बैठकों के बाद हमने स्थिति को समझते हुए उन्हें इजाजत दे दी।’