Box Office: ‘जाट’ के बाद अब ‘सैयारा’ ने ‘केसरी 2’ को भी छोड़ा पीछे, जानिए क्या है बाकी फिल्मों का हाल

Box Office: ‘जाट’ के बाद अब ‘सैयारा’ ने ‘केसरी 2’ को भी छोड़ा पीछे, जानिए क्या है बाकी फिल्मों का हाल



बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ का एकक्षत्र राज देखने को मिल रहा है। वीकेंड के बाद भी ‘सैयारा’ लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और हर दिन नए रिकॉर्ड भी स्थापित कर रही है। जबकि उसके साथ रिलीज हुईं बाकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही हैं। जानते हैं मंगलवार को इन फिल्मों ने की कैसी कमाई।




Trending Videos

Box Office Collection Saiyaara Continue Breaks Records Now Left Kesari 2 In Worldwide Collection In 5 Days

‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस
– फोटो : सोशल मीडिया


सैयारा

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ अब हर दिन कमाई में एक नया रिकॉर्ड बना रही है और किसी न किसी फिल्म को पीछे छोड़ रही है। चार दिनों में सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘सैयारा’ ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को भी 25 करोड़ रुपए की कमाई की। जो उसकी सोमवार की 24 करोड़ की कमाई से भी ज्यादा है। ऐसे में अब सैयारा का कुल कलेक्शन 5 दिनों में ही 132.26 करोड़ रुपए हो गया है।


Box Office Collection Saiyaara Continue Breaks Records Now Left Kesari 2 In Worldwide Collection In 5 Days

सैयारा कलेक्शन
– फोटो : अमर उजाला


अक्षय की ‘केसरी 2’ से आगे निकली ‘सैयारा’

यही नहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘सैयारा’ ने अब अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ को पीछे छोड़ दिया है। 5 दिनों में ही ‘सैयारा’ वर्ल्डवाइड 148.98 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। जबकि अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ का कलेक्शन 144.35 करोड़ रुपए ही रहा था। ऐसे में सनी देओल की ‘जाट’ और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ को पीछे छोड़ने के बाद अब ‘सैयारा’ ने ‘केसरी 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। अगर ‘सैयारा’ इसी तरह वर्किंड डे में भी कमाई करती रही तो वो कल तक अक्षय कुमार की ‘स्काईफोर्स’ को भी वर्ल्डवाइड कमाई में पीछे छोड़ देगी।


Box Office Collection Saiyaara Continue Breaks Records Now Left Kesari 2 In Worldwide Collection In 5 Days

तन्वी द ग्रेट
– फोटो : एक्स


तन्वी द ग्रेट

‘सैयारा’ के शोर के आगे अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ दब गई है। सोमवार को 12 लाख रुपए की कमाई करने वाली ‘तन्वी द ग्रेट’ मंगलवार को सिर्फ 11 लाख रुपए ही जुटा पाई। इस तरह से पांच दिनों में ‘तन्वी द ग्रेट’ का कुल कलेक्शन 1.83 करोड़ रुपए ही रहा है।


Box Office Collection Saiyaara Continue Breaks Records Now Left Kesari 2 In Worldwide Collection In 5 Days

निकिता रॉय
– फोटो : सोशल मीडिया


निकिता रॉय

‘सैयारा’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ ही सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ भी रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म को लेकर कोई चर्चा भी नहीं हो रही है। ‘निकिता रॉय’ अब तक सिर्फ लाखों में ही कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर 22 लाख रुपए के साथ अपनी शुरुआत करने वाली ‘निकिता रॉय’ ने मंगलवार को अपने पांचवें दिन सिर्फ 9 लाख रुपए की कमाई की। इससे पहले सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 10 लाख रुपए रहा था। इस तरह से पांच दिनों में सोनाक्षी की फिल्म करोड़ में पहुंच गई है और उसने कुल 1.05 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *