Site icon bollywoodclick.com

Box Office: दूसरे दिन ‘कराटे किड लीजेंड्स’ की कमाई में बढ़ोतरी, 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई ‘भूल चूक माफ’

Box Office: दूसरे दिन ‘कराटे किड लीजेंड्स’ की कमाई में बढ़ोतरी, 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई ‘भूल चूक माफ’



सुपर स्टार जैकी चैन की फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’ सिनेमाघरों में 30 मई को रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने धीमी शुरूआत की। दूसरे दिन फिल्म को विकएंड का फायदा मिला और कमाई में काफी बढ़ोतरी हुई है।  ‘भूल चूक माफ’ के कलेक्शन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ की कमाई में उछाल आया है। आइए जानते सभी फिल्मों का कलेक्शन।




Trending Videos

2 of 5

कराटे किड लीजेंड
– फोटो : एक्स


कराटे किड लीजेंड को वीकेंड का फायदा

‘कराटे किड लीजेंड’ ने पहले दिन धीमी शुरूआत करते हुए 1.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। शनिवार को इस फिल्म का दूसरा दिन था। इस दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी हुई। फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला। इस दिन फिल्म ने 2.39 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने भारत में दो दिनों में 3.99 करोड़ का कारोबार कर लिया।


3 of 5

‘कराटे किड लीजेंड’ के हिंदी ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अजय देवगन और युग देवगन
– फोटो : इंस्टाग्राम


अजय देवगन ने हिंदी संस्करण को दी आवाज

फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’ को जोनाथन एंटविस्टल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जैकी चेन, राल्फ मैकियो, बेन वांग और जोशुआ जैक्सन अहम किरदार में हैं। भारतीय दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म में अजय देवगन और उनके बेटे युग ने इसके हिंदी संस्करण को आवाज दी है। अजय देवगन ने जैकी चेन के किरदार मिस्टर हान और युग देवगन ने ली फोंग के किरदार को आवाज दी है।

यह खबर भी पढ़ें: Maa Trailer Launch: मां बनने के बाद एक्ट्रेस के वर्क आवर्स पर बोले अजय और काजोल, कहा- ‘लोग इसे समझ रहे हैं


4 of 5

‘भूल चूक माफ’ फिल्म
– फोटो : वीडियो ग्रैब


‘भूल चूक माफ’ की कमाई में बढ़ोतरी

बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अपना जलवा दिखा रही है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म को नौवें दिन वीकेंड का फायदा मिला है। आठवें दिन फिल्म ने 3.25 करोड़ की कमाई की थी। शनिवार यानी नौवें दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी हुई। इस दिन फिल्म ने 5.15 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह से फिल्म का अब तक का कलेक्शन 52.50 करोड़ हो गया है।


5 of 5

‘मिशन इंपॉसिबल 8’
– फोटो : सोशल मीडिया


‘मिशन इंपॉसिबल 8’ की कमाई में उछाल

टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ को वीकएंड का फायदा मिला है। फिल्म की कमाई शुक्रवार को 1.76 करोड़ हुई थी। वहीं शनिवार यानी 15वें दिन इस फिल्म ने 3.50 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने भारत में अब तक 86.41 करोड़ का कारोबार किया है। ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी की आठवीं किस्त है।


Exit mobile version