Site icon bollywoodclick.com

Box Office: मंडे टेस्ट में फेल हुई काजोल स्टारर ‘मां’ और विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’, ‘एफ1’ ने मारी बाजी

Box Office: मंडे टेस्ट में फेल हुई काजोल स्टारर ‘मां’ और विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’, ‘एफ1’ ने मारी बाजी



सिनेमाघरों में इन दिनों आपको हॉरर से लेकर हॉलीवुड और पौराणिक कथाओं पर आधारित, हर तरह की फिल्में देखने को मिल सकती हैं। इनमें से कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, तो वहीं कुछ फिल्में दर्शकों के लिए मुंह ताकती दिख रही हैं। जानते हैं वीकेंड के बाद सोमवार का दिन इन फिल्मों के लिए कैसा बीता।




Trending Videos

2 of 6

फिल्म ‘मां’ में काजोल
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


मां

‘मां’ फिल्म के जरिए काजोल ने पहली बार हॉरर जॉनर में कदम रखा है। हालांकि, शैतान की सफलता से उत्साहित अजय देवगन को ऐसा लग रहा था कि ‘मां’ के जरिए भी उन्हें वैसी ही सफलता मिलेगी। लेकिन शुरुआती चार दिनों का कलेक्शन देखने के बाद अजय देवगन की ये उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं। सिर्फ 4.65 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने वाली ‘मां’ की कमाई में शनिवार और रविवार को मामूली बढ़त देखने को मिली। लेकिन सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई फिर काफी लुढ़क गई। सोमवार को अपने चौथे दिन ‘मां’ ने सिर्फ 1.97 करोड़ की ही कमाई की। इससे पहले शनिवार को 6 और रविवार को फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह से चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 19.62 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाया है।


3 of 6

फिल्म ‘कन्नप्पा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


कन्नप्पा

विष्णु मांचू ‘कन्नप्पा’ के रूप में एक पैन इंडिया फिल्म लेकर आए। पौराणिक कथाओं पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास और काजल अग्रवाल जैसे स्टार्स नजर आए हैं। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। 9.35 करोड़ के साथ अपना खाता खोलने वाली ‘कन्नप्पा’ को वीकेंड का भी फायदा नहीं मिला और शनिवार-रविवार को भी फिल्म की कमाई में गिरावट आई। अब सोमवार को तो फिल्म सिर्फ 1.82 करोड़ रुपए ही कमा पाई। इस तरह से चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 25.22 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाया है।


4 of 6

एफ1 फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया


एफ1

काजोल और विष्णु मांचू से अच्छा प्रदर्शन तो हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की फिल्म ‘एफ1’ करती दिख रही है। शुक्रवार को 5.5 करोड़ के साथ अपनी शुरुआत करने वाली एफ1 ने शनिवार को 7.75 और संडे को 8.15 करोड़ की कमाई थी। अब सोमवार को भी ‘एफ1’ काजोल स्टारर ‘मां’ और विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ दोनों से आगे रही है। अपने चौथे दिन एफ1 ने 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह से चार दिनों में एफ1 की कुल कमाई 24.65 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।


5 of 6

सितारे जमीन पर
– फोटो : एक्स


सितारे जमीन पर

इन नई रिलीज फिल्मों के बीच आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले हफ्ते 88.9 करोड़ का कलेक्शन करने वाली सितारे जमीन पर अपने दूसरे हफ्ते भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। दूसरे शनिवार-रविवार क्रमश: 12.6 और 14.5 करोड़ की कमाई करने वाली ‘सितारे जमीन पर’ ने सोमवार को भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह से अब फिल्म का कुल कलेक्शन 126.4 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।


Exit mobile version