सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड फिल्म ‘हाउसफुल 5’, साउथ की फिल्म ‘ठग लाइफ’ और हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ लगी है। ‘हाउसफुल 5’ की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं ‘ठग लाइफ’ को दर्शकों ने नकार दिया है। दोनों ही फिल्मों के लिए लागत निकालनी मुश्किल हो रही है। ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो रही है। आइए जानते हैं बुधवार का दिन फिल्मों के लिए कैसा रहा?

2 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : यूट्यूब
हाउसफुल 5
अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की अदाकारी से सजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को बहुत ही धूमधाम से रिलीज किया गया था। फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन कुछ ही दिनों बाद उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। फिल्म की कमाई 13वें दिन बेहद कम हो गई। 13वें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन करोड़ रुपये का कारोबार किया है। मंगलवार को फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इससे पहले सोमवार को फिल्म की कमाई 3.75 करोड़ रुपये रही थी। इस तरह से अगर देखा जाए तो ‘हाउसफुल 5’ ने अब तक 165.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

3 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : सोशल मीडिया
अच्छी बात यह है कि ‘हाउसफुल 5’ 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो गई है। ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली फिल्म ने पहले हफ्ते में 127.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई (32.5 करोड़ रुपये) पहले रविवार को की थी। बताया जाता है कि ‘हाउसफुल 5’ का बजट 225 करोड़ रुपये है। जानकार मानते हैं कि जिस तरह से फिल्म की कमाई हो रही है, उससे लगता नहीं कि फिल्म अपना बजट जल्दी निकाल पाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: TV Actresses: संजीदा शेख से लेकर निया शर्मा तक ये एक्ट्रेसेस ओटीटी में पहुंचकर हुईं बोल्ड, देखें तस्वीरें

4 of 5
ठग लाइफ
– फोटो : यूट्यूब
ठग लाइफ
कमल हासन की फिल्म ‘ठगल लाइफ’ का भी वही हाल है। यह फिल्म भी अपना बजट निकालने के लिए मशक्कत कर रही है। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है। 14वें दिन फिल्म की कमाई 25 लाख रुपये की हुई है। फिल्म ने अब तक 47.45 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने कहा था कि फिल्म में कमल हासन की अदाकारी अच्छी थी लेकिन इसकी कहानी कमजोर थी। फिल्म में मणि रत्नम का जादू भी नहीं चल पाया था।

5 of 5
हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन
– फोटो : IMDb
हाउ टू ड्रेन योर ड्रैगन
हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ड्रेन योर ड्रैगन’ 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरूआत से ही फिल्म की कमाई औसत रही थी। छठें दिन तक फिल्म की कमाई लाखों में आ गई है। पहले दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ का कारोबार किया था। पहले रविवार को फिल्म की कमाई 4.5 करोड़ रुपये रही थी। बुधवार को फिल्म ने सिर्फ 91 लाख रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने अब तक 14.36 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई ‘हाउ टू ड्रेन योर ड्रैगन’ का लाइव एक्शन वर्जन है।