Box Office: रविवार को ‘सितारे जमीन पर’ ने मारी लंबी छलांग, जानें ‘कुबेर’ समेत बाकी फिल्मों का कैसा बीता संडे

Box Office: रविवार को ‘सितारे जमीन पर’ ने मारी लंबी छलांग, जानें ‘कुबेर’ समेत बाकी फिल्मों का कैसा बीता संडे



सिनेमाघरों में इन दिनों भरपूर मनोरंजन मिल रहा है। बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड तक की फिल्में दर्शकों के लिए थिएटर्स में बनी हुई हैं। एक ओर जहां आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ लोगों को लुभा रही है, तो वहीं दूसरी ओर धनुष की ‘कुबेर’ फैंस को काफी प्रभावित कर रही है। इस बीच ‘हाउसफुल 5’ भी अभी तक सिनेमाघरों में बनी हुई है। जानते हैं रविवार को इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा हाल।




Trending Videos

Box Office Collection Sitaare Zameen Par Earnings Huge Hike On Sunday Know Kuberaa And Other Movies Collection

सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला


सितारे जमीन पर

आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद अब वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आमिर की फिल्म ने अपने पहले रविवार को 29.22 करोड़ की कमाई की। इससे पहले शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 20.2 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, फिल्म ने अपनी शुरुआत सिर्फ 10.7 करोड़ रुपए से की थी। इस तरह से तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 60.12 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है, जो कि बेहतरीन आंकड़े हैं।


Box Office Collection Sitaare Zameen Par Earnings Huge Hike On Sunday Know Kuberaa And Other Movies Collection

फिल्म कुबेर
– फोटो : X


कुबेर

आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ के साथ ही धनुष की ‘कुबेर’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘कुबेर’ ने पहले दिन ‘सितारे जमीन पर’ को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया था। हालांकि, वीकेंड पर धनुष की फिल्म आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ से पीछे रही। शनिवार को 16.5 करोड़ की कमाई करने वाली ‘कुबेर’ ने रविवार को 17.62 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर जुटाए। इस तरह से शुरुआती तीन दिनों में ‘कुबेर’ का कुल कलेक्शन 48.88 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।

यह खबर भी पढ़ेंः OTT This Week: हो जाइए तैयार!  ‘पंचायत 4’  से ‘मिस्ट्री’ तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रहेगी इन सीरीज-फिल्मों की बहार


Box Office Collection Sitaare Zameen Par Earnings Huge Hike On Sunday Know Kuberaa And Other Movies Collection

हाउसफुल 5
– फोटो : सोशल मीडिया


हाउसफुल 5

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते से ज्यादा का समय बिता चुकी है और तीसरे हफ्ते में भी करोड़ों में कमाई कर रही है। अब फिल्म ने अपने तीसरे संडे को 3.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे पहले शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 2.5 करोड़ रहा था। इस तरह से अब 17 दिनों में फिल्म ने कुल 175.95 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।


Box Office Collection Sitaare Zameen Par Earnings Huge Hike On Sunday Know Kuberaa And Other Movies Collection

हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन

हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ को बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन का समय बीत चुका है। फिल्म धीरे-धीरे कमाई के मामले में आगे बढ़ रही है। 10वें दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने 34 लाख रुपए की कमाई। जबकि अंग्रेजी में फिल्म का आंकड़ा 1.48 करोड़ रुपए रहा। भारत में ये फिल्म अब तक कुल 20.02 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *