Box Office: सलमान-अक्षय पर भारी पड़े अहान, छह दिनों में 150 करोड़ पार हुई ‘सैयारा’, जानें बाकी फिल्मों का हाल

Box Office: सलमान-अक्षय पर भारी पड़े अहान, छह दिनों में 150 करोड़ पार हुई ‘सैयारा’, जानें बाकी फिल्मों का हाल



सिनेमाघरों में इन दिनों अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। सिर्फ छह दिनों में ही ‘सैयारा’ 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं ‘सैयारा’ के साथ रिलीज हुई फिल्में ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘निकिता रॉय’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं। जानते हैं बुधवार को इन फिल्मों ने की कितनी कमाई।




Trending Videos

Box Office Collection Ahaan Panday Starrer Saiyaara Beat Sikandar And Sky Force In Overall Collection

‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस
– फोटो : सोशल मीडिया


सैयारा

मोहित सूरी की ‘सैयारा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। 4 दिनों में सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘सैयारा’ ने अब छह दिनों में 150 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लिया है। बुधवार को अपने छठे दिन ‘सैयारा’ ने 21 करोड़ रुपए की कमाई की। जो उसकी मंगलवार की 25 करोड़ की कमाई से चार करोड़ कम है। लेकिन फिर भी छह दिनों में फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपए पहुंच चुका है।


Box Office Collection Ahaan Panday Starrer Saiyaara Beat Sikandar And Sky Force In Overall Collection

सैयारा कलेक्शन
– फोटो : अमर उजाला


सलमान की ‘सिकंदर’ और अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ को छोड़ा पीछे

‘सैयारा’ हर दिन की कमाई के साथ एक नया रिकॉर्ड भी बना रही है और कई स्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ रही है। अब ‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड और भारत में कमाई के मामले में सलमान खान की ‘सिकंदर’ और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ को पीछे छोड़ दिया है। सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने जहां भारत में 110.36 और वर्ल्डवाइड 184.89 करोड़ रुपए की कमाई की है। तो वहीं अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ ने भारत में 113.62 करोड़ और वर्ल्डवाइड 150.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जबकि ‘सैयारा’ इन दोनों ही फिल्मों से आगे निकल गई है। ‘सैयारा’ ने भारत में जहां 153.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘सैयारा’ अब तक कुल 188 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। अब ‘सैयारा’ से आगे विक्की कौशल की ‘छावा’, आमिर की ‘सितारे जमीन पर’, अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ और अजय देवगन की ‘रेड 2’ ही बचे हैं।


Box Office Collection Ahaan Panday Starrer Saiyaara Beat Sikandar And Sky Force In Overall Collection

तन्वी द ग्रेट
– फोटो : इंस्टाग्राम-@anupamkherstudio


तन्वी द ग्रेट

अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ अब कुछ राज्यों में टैक्स फ्री भी हो गई है। लेकिन फिल्म की कमाई अभी भी काफी कम रह रही है। मंगलवार को 11 लाख रुपए की कमाई करने वाली ‘तन्वी द ग्रेट’ बुधवार को अपने छठे दिन सिर्फ 8 लाख रुपए ही जुटा पाई। इस तरह से छह दिनों में फिल्म अब तक सिर्फ 1.91 करोड़ रुपए हासिल कर पाई है।


Box Office Collection Ahaan Panday Starrer Saiyaara Beat Sikandar And Sky Force In Overall Collection

निकिता रॉय
– फोटो : सोशल मीडिया


निकिता रॉय

अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ से भी बुरा हाल है सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ का। सोनाक्षी की फिल्म अब दस लाख के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पा रही है। मंगलवार को 9 लाख रुपए की कमाई करने वाली ‘निकिता रॉय’ ने बुधवार को सिर्फ 7 लाख रुपए बॉक्स ऑफिस पर हासिल किए। छह दिनों में ‘निकिता रॉय’ का कुल कलेक्शन सिर्फ 1.12 करोड़ रुपए ही पहुंच पाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *