Box Office: ‘सैयारा’ की कमाई घटी, देश में कलेक्शन आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ से अधिक; जानिए बाकी फिल्मों का हाल

Box Office: ‘सैयारा’ की कमाई घटी, देश में कलेक्शन आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ से अधिक; जानिए बाकी फिल्मों का हाल



बॉक्स ऑफिस पर अहान पांंडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ को एक हफ्ता पूरा हो चुका है। लेकिन फिल्म अभी भी अच्छी-खासी कमाई कर रही है। अब इस हफ्ते कुछ नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं। देखना ये होगा कि क्या ये नई फिल्में ‘सैयारा’ की कमाई पर कुछ असर डाल पाएंगी या नहीं। फिलहाल जानते हैं गुरुवार को ‘सैयारा’ और बाकी फिल्मों का रहा क्या हाल।




Trending Videos

Box Office Collection Saiyaara Earnings Little Fallen On Thursday Hari Hara Veera Mallu Strong Start

फिल्म ‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


सैयारा

रिलीज के बाद से ही ‘सैयारा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है। अब फिल्म ने एक हफ्ता पूरा कर लिया है। गुरुवार को हालांकि, ‘सैयारा’ की कमाई में मामूली से गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी फिल्म की कमाई तेजी से आगे बढ़ रही है। सातवें दिन गुरुवार को ‘सैयारा’ ने 18.75 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे पहले बुधवार को फिल्म ने 21.5 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही ‘सैयारा’ का पहले हफ्ते कुल कलेक्शन 172.5 करोड़ रुपए रहा, जो कई फिल्मों से ज्यादा है।


Box Office Collection Saiyaara Earnings Little Fallen On Thursday Hari Hara Veera Mallu Strong Start

सैयारा फिल्म बॉक्स ऑफिस
– फोटो : सोशल मीडिया


आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ से आगे निकली ‘सैयारा’

अपने पहले हफ्ते ही 172.5 करोड़ की कमाई करने के साथ ही ‘सैयारा’ ने भारत में कलेक्शन के मामले में आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘सितारे जमीन पर’ पर अभी भी ‘सैयारा’ से आगे है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘सैयारा’ की निगाहें अब अजय देवगन की ‘रेड 2’ और अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ पर हैं।


Box Office Collection Saiyaara Earnings Little Fallen On Thursday Hari Hara Veera Mallu Strong Start

‘हरि हर वीर मल्लु’ बॉक्स ऑफिस
– फोटो : सोशल मीडिया


हरि हर वीर मल्लु

पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। ‘हरि हर वीर मल्लु’ ने पहले दिन गुरुवार को 31.10 करोड़ रुपए की कमाई की। इसमें 31 करोड़ तेलुगु भाषा में, 5 लाख मलयालम में, 3 लाख तमिल में, 1 लाख कन्नड़ और 1 लाख हिंदी भाषा में जुटाए हैं। हालांकि, इससे पहले फिल्म ने पेड प्रिव्यू में भी 12.7 करोड़ रुपए जुटाए थे, जो रिलीज से एक दिन पहले हुआ था। इसके अलावा शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने सुबह -सुबह 5 लाख रुपए जुटा लिए हैं। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन अब 43.85 करोड़ रुपए हो गया है।


Box Office Collection Saiyaara Earnings Little Fallen On Thursday Hari Hara Veera Mallu Strong Start

तन्वी द ग्रेट
– फोटो : एक्स


तन्वी द ग्रेट

अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ ने अपने सातवें दिन गुरुवार को 6 लाख रुपए की कमाई की। ‘तन्वी द ग्रेट’ की कमाई लगातार गिरती जा रही है। एक हफ्ते में फिल्म सिर्फ 1.97 करोड़ रुपए ही जुटा पाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *