Box Office: सोमवार को कम नहीं हुआ सैयारा का क्रेज, मात्र 4 दिन में फिल्म ने कमाए 100 करोड़

Box Office: सोमवार को कम नहीं हुआ सैयारा का क्रेज, मात्र 4 दिन में फिल्म ने कमाए 100 करोड़



सिनेमाघरों में इस समय सिर्फ ‘सैयारा’ का शोर सुनाई दे रहा है। फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है। जबकि उसके साथ ही रिलीज हुईं बाकी फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही हैं। अब जानते हैं मंडे टेस्ट में क्या रहा इन फिल्मों का रिजल्ट।




Trending Videos

Box Office Collection Saiyaara Solid Collection On First Monday Tanvi The Great And Nikita Roy Continue Suffer

फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


सैयारा

तीन दिनों में 80 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली ‘सैयारा’ ने मंडे टेस्ट में अच्छे अंक हासिल किए हैं। संडे को 35.75 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ‘सैयारा’ ने सोमवार को 22.5 करोड़ रुपए की कमाई की। आमतौर पर सोमवार को फिल्मों का कलेक्शन काफी नीते आता है। ऐसे में सैयारा का भी कलेक्शन नीचे आया है, लेकिन फिर भी सैयारा ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस तरह से ‘सैयारा’ ने चार दिनों में ही सौ करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है। ‘सैयारा’ की कुल कमाई 105.76 करोड़ रुपए हो चुकी है।


Box Office Collection Saiyaara Solid Collection On First Monday Tanvi The Great And Nikita Roy Continue Suffer

तन्वी द ग्रेट
– फोटो : इंस्टाग्राम-@anupamkherstudio


तन्वी द ग्रेट

अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। अब मंडे टेस्ट में फिल्म की कमाई एक दम से नीचे गिरी है। संडे को 65 लाख की कमाई करने वाली ‘तन्वी द ग्रेट’ सोमवार को सिर्फ 12 लाख रुपए ही जुटा पाई। फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो चार दिनों में ‘तन्वी द ग्रेट’ सिर्फ 1.72 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई है।


Box Office Collection Saiyaara Solid Collection On First Monday Tanvi The Great And Nikita Roy Continue Suffer

निकिता रॉय
– फोटो : सोशल मीडिया


निकिता रॉय

सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ अच्छी कहानी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है। आलम ये है कि चार दिन पूरे हो जाने के बाद भी ‘निकिता रॉय’ अभी तक करोड़ों में नहीं पहुंंच पाई है। रविवार को 40 लाख रुपए का कलेक्शन करने वाली ‘निकिता रॉय’ सोमवार को सिर्फ 10 लाख रुपए में ही सिमट गई। इस तरह से चार दिनों में फिल्म सिर्फ 96 लाख रुपए ही जुटा पाई है।


Box Office Collection Saiyaara Solid Collection On First Monday Tanvi The Great And Nikita Roy Continue Suffer

‘मालिक’ फिल्म
– फोटो : वीडियो ग्रैब


मालिक

राजकुमार राव की ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस 11 दिन बिता चुकी है और अभी भी दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। रविवार को 94 लाख की कमाई करने वाली ‘मालिक’ ने अपने दूसरे सोमवार को 33 लाख रुपए की कमाई की। इस तरह से 11 दिनों बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 23.87 करोड़ रुपए हो गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *