Box Office: सोमवार को लुढ़की ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई, ‘कुबेर’ को लगा झटका; जानें बाकी फिल्मों का क्या रहा हाल

Box Office: सोमवार को लुढ़की ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई, ‘कुबेर’ को लगा झटका; जानें बाकी फिल्मों का क्या रहा हाल



सिनेमाघरों में इन दिनों कॉमेडी से लेकर एक्शन, ड्रामा और हॉलीवुड का रोमांच सबकुछ देखने को मिल रहा है। क्योंकि अलग-अलग जॉनर की फिल्में इन दिनों थिएटर में लगी हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ की हो रही है। जानते हैं सोमवार का दिन इन सभी फिल्मों के लिए कैसा बीता।




Trending Videos

Box Office Collection Aamir Khan Starrer Sitaare Zameen Par And Dhanush Kuberaa Earnings Fallen On Monday

सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला


सितारे जमीन पर

पहले दिन औसत शुरुआत करने के बाद ‘सितारे जमीन पर’ ने वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया और शनिवार और रविवार को दो दिनों में ही फिल्म ने 47 करोड़ से भी अधिक का कलेक्शन कर डाला था और तीन दिनों में फिल्म 50 करोड़ के पार पहुंच गई थी। अब ‘सितारे जमीन पर’ मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल इसका भी रिजल्ट सामने आ गया है। एक दिन पहले रविवार को 27.25 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म की मंडे को कमाई में एक दम से गिरावट देखने को मिली। अपने पहले सोमवार को ‘सितारे जमीन पर’ ने कुल 8.88 करोड़ का ही कारोबार किया। जो कि बेशक उसके पिछले तीन दिनों के कलेक्शन से काफी कम है। लेकिन वीक डे को देखते हुए ये कलेक्शन औसत माना जा सकता है। इस तरह से शुरुआती चार दिनों में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 67.03 करोड़ रुपए हो गया है।


Box Office Collection Aamir Khan Starrer Sitaare Zameen Par And Dhanush Kuberaa Earnings Fallen On Monday

‘कुबेर’ फिल्म बॉक्स ऑफिस
– फोटो : अमर उजाला


कुबेर

आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ के साथ ही धनुष की ‘कुबेर’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कुबेर ने भी वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया था। लेकिन अपने मंडे टेस्ट में धनुष की फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को ‘कुबेर’ का कलेक्शन सिर्फ 6.50 करोड़ रुपए ही रहा। इसके साथ ही चार दिनों में ‘कुबेर’ की कुल कमाई 55.10 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।


Box Office Collection Aamir Khan Starrer Sitaare Zameen Par And Dhanush Kuberaa Earnings Fallen On Monday

हाउसफुल 5
– फोटो : सोशल मीडिया


हाउसफुल 5

मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ अपने तीसरे वीक में भी करोड़ों में कमाई कर रही है। अपने तीसरे रविवार को 3.5 करोड़ की कमाई करने वाली ‘हाउसफुल 5’ के अब तीसरे सोमवार की कमाई के भी आंकड़े आ गए हैं। जिनके मुताबाकि, सोमवार को फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपए की कमाई की है। अब 18 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 177.25 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।


Box Office Collection Aamir Khan Starrer Sitaare Zameen Par And Dhanush Kuberaa Earnings Fallen On Monday

हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन

इन फिल्मों के बीच हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ अभी भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। हालांकि, फिल्म की कमाई हिंदी भाषा में अब लगातार गिरती जा रही है। जबकि अंग्रेजी भाषा में भी सोमवार को फिल्म का कलेक्शन लाखों में सिमट गया। सोमवार को अपने 11वें दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने जहां सिर्फ 12 लाख की कमाई की, तो वहीं अंग्रेजी वर्जन का कलेक्शन भी 34 लाख रुपए ही रहा। फिल्म भारत में अब तक कुल 20.64 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *