Box Office: ‘हाउसफुल 5’ से लेकर ‘ठग लाइफ’ तक बजट निकालने को तरसीं, मंगलवार को कैसी रही फिल्मों की कमाई?

Box Office: ‘हाउसफुल 5’ से लेकर ‘ठग लाइफ’ तक बजट निकालने को तरसीं, मंगलवार को कैसी रही फिल्मों की कमाई?



सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई फिल्में लगी हैं लेकिन कोई भी फिल्म ऐसी नहीं है जो दर्शकों को पूरे जोश के साथ अपनी तरफ बुला सके। अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बहुत उम्मीदों के साथ रिलीज हुई थी लेकिन अब इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है। इसी तरह से कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ की बात करें तो उसकी भी कमाई कुछ खास नहीं है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्मों के लिए मंगलवार का दिन कैसा रहा?




Trending Videos

Housefull 5 Thug Life and How To Train Your Dragon Box Office Collection on Tuesday

हाउसफुल 5
– फोटो : यूट्यूब


‘हाउसफुल 5’

‘हाउसफुल 5’ ने दूसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 11.5 करोड़ का कारोबार किया लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखी गई। इस दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये ही कमाए। इसके दूसरे दिन यानी मंगलवार को इसकी कमाई में मामूली उछाल आया और फिल्म की कमाई 4.15 करोड़ रुपये हो गई। इस तरह से देखा जाए तो ‘हाउसफुल 5’ की अब तक की कमाई 162.15 करोड़ रुपये हो गई है। 


Housefull 5 Thug Life and How To Train Your Dragon Box Office Collection on Tuesday

हाउसफुल 5
– फोटो : एक्स


बड़ा है ‘हाउसफुल 5’ का बजट

आपको बता दें कि ‘हाउसफुल 5’ का बजट लगभग 225 करोड़ रुपये है। ऐसे में जिस तरह से फिल्म की कमाई हो रही है इसे काफी नहीं माना जा रहा है। जानकार मानते हैं कि अगर फिल्म की कमाई इसी रफ्तार से होती रही तो इसे अपना बजट निकालने में पापड़ बेलने पड़ेंगे। यह फिल्म ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख जैसे कलाकार हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Swara Bhaskar: फलस्तीन का समर्थन कर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं स्वरा भास्कर, कहा- पहलगाम के लिए तो नहीं किया


Housefull 5 Thug Life and How To Train Your Dragon Box Office Collection on Tuesday

ठग लाइफ
– फोटो : यूट्यूब


‘ठग लाइफ’

कमल हासन और मणि रत्नम की जोड़ी वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ से काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म को विवाद का फायदा मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं दिखा। ओपनिंग डे पर 15.5 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ ने मंगलवार को महज 25 लाख रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म ने अब तक 47.15 करोड़ का कारोबार कर लिया है।


Housefull 5 Thug Life and How To Train Your Dragon Box Office Collection on Tuesday

हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन

हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। फिल्म ने मंगलवार को 1.33 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इससे पहले दिन इसने 1.4 करोड़ और रविवार को फिल्म की कमाई 4.5 करोड़ रही थी। 13 मई को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक 13.38 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ लाइव एक्शन वर्जन है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *