Site icon bollywoodclick.com

Box Office Collection: ओपनिंग डे पर आमिर की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, धनुष की ‘कुबेर’ ने कमाए इतने करोड़

Box Office Collection: ओपनिंग डे पर आमिर की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, धनुष की ‘कुबेर’ ने कमाए इतने करोड़



सिनेमाघरों में इस वक्त बॉलीवुड और साउथ से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्में दिखाई जा रही हैं। बीते दिन यानी शुक्रवार को आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ और धनुष की ‘कुबेर’ भी थिएटर में रिलीज हुई। लेकिन आमिर खान की फिल्म कमाई के मामले में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। हालांकि, ‘कुबेर’ ने अच्छा कलेक्शन किया। आइए जानते हैं 20 जून को बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों का क्या हाल रहा, जिसमें ‘हाउसफुल 5’ और ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ भी शामिल हैं।




Trending Videos

2 of 5

आमिर खान की पिछली फिल्मों का कलेक्शन
– फोटो : अमर उजाला


‘सितारे जमीन पर’ की कमाई बढ़ने की उम्मीद

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार को आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को समीक्षकों द्वारा अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन इसके बावजूद ओपनिंग डे का कलेक्शन उम्मीदों से कम रहा। बीते दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.7 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, मेकर्स को इससे कहीं ज्यादा की उम्मीद थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकएंड फिल्म के लिए कैसा साबित होगा, क्योंकि फिल्म की खूब तारीफें हो रही हैं। इसके अलावा आमिर की अगर पिछली पांच फिल्मों को देखें जिनमें उन्होंने एक्टिंग की है, तो उनकी कमाई ‘सितारे जमीन पर’ से काफी ज्यादा रही है और एक फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई इसके बराबर रही।


3 of 5

फिल्म कुबेर का पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला


धनुष की फिल्म ने किया अच्छा कलेक्शन

साउथ सुपरस्टार धनुष की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘कुबेर’ भी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करते हुए 13 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई। इस फिल्म की यूजर्स द्वारा मिले-जुले रिएक्शंस मिल रहे हैं। फिल्म ‘कुबेर’ में धनुष के अलावा साउथ अभिनेता नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और दलीप ताहिल ने अहम भूमिका निभाई है। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म को वीकएंड का अच्छा फायदा मिलने की उम्मीद है।


4 of 5

हाउसफुल 5
– फोटो : यूट्यूब


कमाई में गिरावट जारी

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं। पहले दिन 24 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई से इस फिल्म ने उम्मीदों को बढ़ा दिया था, लेकिन जल्द ही फिल्म की कमाई में गिरावट दिखने लगी। बीते दिन शुक्रवार को फिल्म ने 1.85 करोड़ रुपये कमाए। वहीं गुरुवार को इसने 2.85 करोड़ रुपये कमाए थे। अभी तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 169.95 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ का बजट 225 करोड़ हैं। अब ये देखना होगा क्या फिल्म अपने बजट के बराबर का कलेक्शन करने में कामयाब होती है। अगर हां तो कब तक।


5 of 5

‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन’
– फोटो : सोशल मीडिया


हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन

हॉलीवुड की ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ 13 जून को रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2010 में आई उसी नाम की एनिमेटेड फिल्म का लाइव एक्शन वर्जन है। शुरुआत से इसकी कमाई औसत रही है। पहले दिन 2.15 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म का सबसे अच्छा दिन पहला रविवार रहा, जब इसने 4.5 करोड़ रुपये कमाए। शुक्रवार को फिल्म ने हिंदी में 16 लाख, तो अंग्रेजी में 60 लाख रुपये कमाए हैं। कुल कमाई की बात करें तो आठ दिनों में फिल्म ने 16.95 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।


Exit mobile version