Site icon bollywoodclick.com

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ ने पकड़ी रफ्तार, जानें ‘कुबेर’ समेत बाकी फिल्मों का हाल

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ ने पकड़ी रफ्तार, जानें ‘कुबेर’ समेत बाकी फिल्मों का हाल



इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में धमाल मचा रही हैं। धीमी शुरूआत के बाद आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ी है। वहीं साउथ की फिल्म ‘कुबेर’ अच्छी कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर ‘हाउसफुल 5’ की पकड़ ढीली हो रही है, तो वहीं हॉलीवुड की फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ भी धीमी रफ्तार से चल रही है। आइए जानते हैं शनिवार का दिन फिल्मों के लिए कैसा रहा।




Trending Videos

2 of 5

सितारे जमीन पर
– फोटो : एक्स


सितारे जमीन पर

काफी इंतजार के बाद सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज हुई है। फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले। हालांकि पहले दिन फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने कमाल दिखाया। शनिवार को फिल्म ने 21.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह से दो दिनों में फिल्म ने 32.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।


3 of 5

फिल्म कुबेर
– फोटो : X



4 of 5

हाउसफुल 5
– फोटो : यूट्यूब


हाउसफुल 5

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की कमाई में वीकएंड पर एक बार फिर उछाल आया है। फिल्म ने शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने अब तक 172.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 225 करोड़ रुपये है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म को अपनी लागत निकालने में अभी काफी वक्त लगेगा।


5 of 5

हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन

हॉलीवुड की फिल्म ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ ने भारत में औसत शुरूआत की थी। वीकएंड को फिल्म की कमाई में कुछ इजाफा हुआ लेकिन अब फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार तक भारत में इस फिल्म ने 18.67 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म के हिंदी वर्जन ने शनिवार को 17 लाख तो वहीं अंग्रेजी वर्जन ने 1.44 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।


Exit mobile version