शुक्रवार को सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं। पहले दिन कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है, तो कुछ फिल्मों ने औसत कमाई की है। काजोल की फिल्म ‘मां’ ने औसत शुरूआत की है। वहीं साउथ की फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने बहुत अच्छी शुरुआत की है। हॉलीवुड फिल्म ‘एफ 1’ ने औसत शुरूआत की है। आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। इसी तरह से फिल्म ‘कुबेर’ ने भी शुक्रवार को अच्छी कमाई की है।
2 of 6
काजोल की पिछली पांच फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन
– फोटो : अमर उजाला
मां
काजोल की अदाकारी वाली फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की काफी तारीफ हुई है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन औसत से कम कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से फिल्म की पहले दिन की कमाई 10 फीसद से नीचे है इसलिए इसे औसत से भी कम कहा जाएगा। मां फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता हैं। फिल्म के निर्देशक विशाल फुरिया हैं।
3 of 6
‘कन्नप्पा’
– फोटो : सोशल मीडिया
विष्णु मांचू की अदाकारी वाली साउथ की फिल्म ‘कन्नप्पा’ भी 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में कलाकारों के अभिनय की खूब तारीफ हुई है। इसने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की है। कन्नप्पा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर नौ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं। इस फिल्म में विष्णु मांचू के अलावा मोहनलाल, अक्षय कुमार और प्रभास हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Kannappa X Review: जबरदस्त है विष्णु मांचू और अक्षय कुमार की अदाकारी, आखिर दर्शकों को कैसी लगी ‘कन्नप्पा’?
4 of 6
एफ 1
– फोटो : एक्स
एफ 1
हॉलीवुड की फिल्म ‘एफ 1’ स्पोर्ट्स ड्रामा है। भारत में 27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन औसत कमाई की है। ब्रैड पिट की अदाकारी वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म में ब्रैड पिट के अलावा डैमसन इदरीस और केरी कॉडोन हैं। इससे पहले भारत में ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 4.88 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
5 of 6
‘सितारे जमीन पर’
– फोटो : अमर उजाला
सितारे जमीन पर
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई करते हुए 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। पहले हफ्ते में फिल्म ने 88.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। शुक्रवार को फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने अब तक 94.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।