इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को बढ़त हासिल की। बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की कहानी कहती इस फिल्म को सोशल मीडिया पर भी काफी प्यार मिल रहा है। वहीं, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ ने वीकएंड पर अच्छी बढ़त हासिल की है। सनी देओल की ‘जाट’ को भी छुट्टी का लाभ मिला है। जानते हैं इन फिल्मों ने शनिवार को कितना कलेक्शन किया है…

2 of 5
ग्राउंड जीरो
– फोटो : एक्स
ग्राउंड जीरो
‘ग्राउंड जीरो’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की कहानी दुर्दांत आतंकवादी ‘गाजी बाबा’ के खात्मे की कहानी दिखाती है। पहले दिन इसने महज 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। शनिवार को इसने 1.9 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म की दो दिनों में कुल कमाई 3.05 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा साई तम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, रॉकी रैना और गुनीत सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

3 of 5
केसरी 2
– फोटो : एक्स
केसरी 2
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म ‘केसरी 2’ ने शनिवार को एक अच्छी बढ़त हासिल की। बॉक्स ऑफिस से इसने सात करोड़ रुपये बटोरें। शुक्रवार को इसने 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था।

4 of 5
केसरी 2
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
‘केसरी 2’ का कुल कलेक्शन
‘केसरी 2’ ने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह में इसने 46.1 करोड़ तक का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 4.42 करोड़ की कमाई करते हुए इसने 50.52 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया। अब शनिवार को आए उछाल की बदौलत इसने 57.15 करोड़ रुपये बटोरे हैं। फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

5 of 5
फिल्म ‘जाट’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जाट
सनी देओल की ‘जाट’ ने भी शनिवार को कमाई में बढ़त हासिल की। फिल्म ने 1.36 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस से जोड़े। इससे पहले शुक्रवार को इसकी कमाई लाख के आंकड़े में थी। हालांकि सनी देओल की ‘जाट’ को रिलीज हुए 17 दिन हो गए। फिल्म अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा छू नहीं पाई है। इसने अब तक कुल 82.96 करोड़ का कारोबार किया है।