Box Office Collection: स्काई फोर्स की उड़ान-इमरजेंसी का हाल, जानिए फतेह-गेम चेंजर का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Box Office Collection: स्काई फोर्स की उड़ान-इमरजेंसी का हाल, जानिए फतेह-गेम चेंजर का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन



1 of 5

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
– फोटो : इंस्टाग्राम

सिनेमाघरों में कंगना रनौत की इमरजेंसी, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, सोनू सूद की फतेह और राम चरण की गेम चेंजर लगातर बनी हुई हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा।




Trending Videos

box office collection Sunday report akshay sky force kangana ranaut emergency fateh game changer earning

2 of 5

स्काई फोर्स
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

स्काई फोर्स

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ 25 लाख रुपये से कलेक्शन की शुरुआत की। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ और फिल्म ने वीकेंड पर 22 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 27 करोड़ 5 लाख रुपये का कारोबार किया और वहीं आज सोमवार को फिल्म का कलेक्शन अभी तक 2 लाख रुपये है, जो पूरे दिन में बदलेगा। कुल मिलाकर स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61 करोड़ 77 लाख रुपये हो गया है।


box office collection Sunday report akshay sky force kangana ranaut emergency fateh game changer earning

3 of 5

इमरजेंसी
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut

इमरजेंसी

कंगना रनौत, श्रेयस तलपदे और अनुपम खेर की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से कमाई कर रही है। फिल्म की शुरुआत काफी धीमी रही। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 2 करोड़ 5 लाख रुपये कमाए। वहीं पहले हफ्ते में फिल्म की कुल कमाई 14 करोड़ 3 लाख रुपये तक ही पहुंच पाई। फिल्म ने आठवें दिन शुक्रवार को 4 लाख की कमाई की और वहीं नौवें दिन फिल्म की कमाई  85 लाख रुपये हुई। रविवार को फिल्म इमरजेंसी ने 1 करोड़ 19 लाख रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर इमरजेंसी अभी तक महज 16 करोड़ 74 लाख रुपये ही जुटा पाई है।  


box office collection Sunday report akshay sky force kangana ranaut emergency fateh game changer earning

4 of 5

फतेह
– फोटो : इंस्टाग्राम@sonu_sood

फतेह

सोनू सूद द्वारा निर्देशित और अभिनित फिल्म फतेह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिल्म की शुरुआत ही काफी फीकी रही। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 2 करोड़ 4 लाख रुपये ही कमाए। वहीं फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 11 करोड़ 1 लाख रुपये का कल्केशन किया। फतेह ने 13वें दिन 15 लाख रुपये और 14वें दिन 11 लाख रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। बहरहाल, फिल्म की कमाई थमती नजर आ रही है। 16वें दिन 9 लाख रुपये और वहीं 17वें दिन फिल्म ने 14 लाख रुपये का करोबार किया। कुल मुलाकर फतेह अभी तक 13 करोड़ 16 लाख रुपये की कमाई कर पाई है। 


box office collection Sunday report akshay sky force kangana ranaut emergency fateh game changer earning

5 of 5

गेम चेंजर
– फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan

गेम चेंजर

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर अभी भी बॉक्स  ऑफिस पर टिकी हुई है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ रुपये से अपने कलेक्शन की शुरुआत की। पहले हफ्ते फिल्म ने कुल मिलाकर 117 करोड़ 65 लाख रुपये का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते फिल्म ने कुल मिलाकर 11 करोड़ 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया। 15वें दिन फिल्म ने 3 लाख रुपये और 16वें दिन रविवार को फिल्म ने 24 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 17वें दिन फिल्म ने 33 लाख रुपये का कारोबार किया। गेम चेंजर ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुल मिलाकर 129 करोड़ 67 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

Prithviraj: पृथ्वीराज सुकुमारन की चाहत रह गई अधूरी, निर्देशक-अभिनेता को है बेहद अफसोस, बोले- दिग्गज अभिनेता…

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *