सिनेमाघरों में इस समय कई फिल्में दिखाई जा रही हैं, जिसमें साउथ और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्में शामिल हैं। एक तरफ अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही, तो दूसरी ओर कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ उम्मीदों को तोड़ती नजर आ रही है। आइए जानते हैं बीते दिन गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर इन्होंने कितनी कमाई की है। साथ ही जानेंगे अन्य फिल्मों का हाल।

2 of 5
फिल्म ‘हाउसफुल 5’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘हाउसफुल 5’ की कमाई में दिखी कमी
अक्षय कुमार अभिनीत मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन ही 24 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इसके बाद वीकएंड पर फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखा गया। वहीं बीते दिन गुरुवार यानी कि सातवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने 6.75 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि बुधवार को 8.5 करोड़ रुपये कमाए थे। साथ ही कुल कलेक्शन की बात करें तो ‘हाउसफुल 5’ ने एक हफ्ते में 127 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म में 18 दिग्गज कलाकार शामिल हैं, जिनकी कॉमेडी ने फिल्म में जोरदार तड़का लगाया है।

3 of 5
ठग लाइफ
– फोटो : इंस्टाग्राम@turmericmedia
कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ कर रही संघर्ष
कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी 36 साल बड़े पर्दे पर एक साथ आई है, वो भी बहुत उम्मीदों के साथ। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15.5 करोड़ रुपये कमाई के साथ शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद फिल्म धड़ाम से आ गिरी। फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन यानी कि गुरुवार को मात्र 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं, इसके कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अभी तक 43.37 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म की कमाई बताती है कि फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं।

4 of 5
भूल चूक माफ
– फोटो : यूट्यूब
21 दिनों बाद भी ‘भूल चूक माफ’ कर रही कमाई
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’, अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इसके बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में कमाई कर रही है। कम बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। इस फिल्म ने धीरे-धीरे करके 70 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म ने बीते दिन गुरुवार को 30 लाख रुपये कमाए, वहीं फिल्म ने बुधवार को भी 30 लाख रुपये ही कमाए थे। अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21 दिनों में 70.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

5 of 5
‘मिशन इंपॉसिबल 8’
– फोटो : X
100 करोड़ के क्लब मे शामिल ‘मिशन इंपॉसिबल 8’
टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने भारत में 27 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जो इसके लिए बहुत बड़ी बात है। खास बात यह रही कि फिल्म के हिंदी और इंग्लिश दोनों वर्जन को समान रूप से पसंद किया गया है। जहां एक तरफ फिल्म के हिंदी वर्जन ने गुरुवार को 10 लाख रुपये कमाए वहीं इंग्लिश वर्जन ने 38 लाख रुपये कमाए हैं और इसका कुल कलेक्शन 100.34 करोड़ रुपये हो चुका है।