Box Office Report: ‘गेम चेंजर’ पर भारी पड़ी ‘डाकू महाराज’, जानें रविवार को अन्य फिल्मों का कैसा रहा हाल?

Box Office Report: ‘गेम चेंजर’ पर भारी पड़ी ‘डाकू महाराज’, जानें रविवार को अन्य फिल्मों का कैसा रहा हाल?



1 of 6

गेम चेंजर, डाकू महाराज, फतेह, पुष्पा 2
– फोटो : इंस्टाग्राम

राम चरण की गेम चेंजर का तीन दिन में ही खेल बिगड़ता नजर आ रहा है। वहीं, फतेह भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है। हालांकि, मुफासा और पुष्पा 2 अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। इसके अलावा हाल ही में डाकू महाराज भी रिलीज हुई है। आइए जानते हैं कि रविवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की।




Box Office Collection Report Sunday Game Changer Daaku Mahaaraj Fateh Pushpa 2 The Rule Mufasa The Lion King

2 of 6

ऑनलाइन लीक हुई गेम चेंजर?
– फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan

गेम चेंजर

अभिनेता राम चरण को उनके फैंस प्यार से ग्लोबल स्टार कहते हैं। हालांकि, उनकी हालिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ भारत में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। 450 करोड़ के आस-पास के बजट से बनकर तैयार हुई यह फिल्म अब तक 100 करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी है। फिल्म की धीमी रफ्तार की वजह से अब इस पर फ्लॉप होने का खतरा मंडराने लगा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म ने 17 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 89.6 करोड़ रुपये हो गया है।

Game Changer: राम चरण के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित नहीं हुई रविवार की छुट्टी, तीसरे दिन भी कमाई अटका कमाई का मामला


Box Office Collection Report Sunday Game Changer Daaku Mahaaraj Fateh Pushpa 2 The Rule Mufasa The Lion King

3 of 6

फिल्म ‘डाकू महाराज’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
– फोटो : सोशल मीडिया

डाकू महाराज

नंदमुरी बालकृष्ण अभिनीत फिल्म डाकू महाराज भी हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है। फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 100 करोड़ है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। रविवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 22.5 करोड़ रुपये बटोरे हैं। रविवार के कलेक्शन के हिसाब से ‘डाकू महाराज’ ‘गेम चेंजर’ पर भारी पड़ती नजर आई।


Box Office Collection Report Sunday Game Changer Daaku Mahaaraj Fateh Pushpa 2 The Rule Mufasa The Lion King

4 of 6

फतेह
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फतेह

सोनू सूद की फिल्म फतेह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रदर्शन नहीं कर सकी है। पहले सप्ताहांत में यह फिल्म 10 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंच सकी। रविवार को फिल्म का कलेक्शन दो करोड़ 10 लाख रुपये रहा। फिल्म की कुल कमाई अब छह करोड़ 60 लाख रुपये हो चुकी है।


Box Office Collection Report Sunday Game Changer Daaku Mahaaraj Fateh Pushpa 2 The Rule Mufasa The Lion King

5 of 6

फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’ का पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

मुफासा द लायन किंग

मुफासा द लायन किंग भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में सफल रही है। फिल्म टिकट खिड़की पर अब भी टिकी हुई है। 24वें दिन इस फिल्म ने  दो करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब  131.7 करोड़ रुपये हो गई है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *