Box Office Report: घिसट-घिसट के दिन पूरे कर रहीं ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रवि कुमार’, ‘तंडेल’ का तांडव बरकरार

Box Office Report: घिसट-घिसट के दिन पूरे कर रहीं ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रवि कुमार’, ‘तंडेल’ का तांडव बरकरार



1 of 7

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
– फोटो : सोशल मीडिया

मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों का रुख करने वाले दर्शकों के लिए इन दिनों विकल्पों की कमी नहीं है। बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में लगी हैं। वैलेंटाइन वीक में जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा है तो हिमेश रेशमिया की फिल्म भी है। अक्षय की स्काई फोर्स भी अभी तक टिकी है। वहीं साउथ फिल्में भी हैं। आइए जानें कल किसने कितने कमाए…




Trending Videos

Wednesday box office collection badass ravi kumar loveyapa deva vidaamuyarchi thandel sky force

2 of 7

‘लवयापा’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

लवयापा

फिल्म ‘लवयापा’ में जुनैद खान और खुशी कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। दोनों की बड़े परदे पर यह दूसरी फिल्म है। फिल्म को दर्शकों की खास प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर सुस्त है। मंगलवार को इस फिल्म ने 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं आंकड़ों के मुताबिक कल बुधवार को फिल्म की कमाई 60 लाख के करीब रही। फिल्म की कुल कमाई अब छह करोड़ 25 लाख रुपये हो गई है।


Wednesday box office collection badass ravi kumar loveyapa deva vidaamuyarchi thandel sky force

3 of 7

बैडएस रवि कुमार
– फोटो : यूट्यूब

बैडएस रवि कुमार

जुनैद और खुशी की फिल्म ‘लवयापा’ के साथ ही यह फिल्म भी सिनेमाघरों में उतरी। शुरुआती तीन दिन इसकी कमाई बढ़िया रही, उसके बाद कलेक्शन लाखों में सिमट गया है। अब यह बॉक्स ऑफिस पर घिसट-घिसट कर बढ़ रही है। मंगलवार को फिल्म ने 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, कल बुधवार को फिल्म का कारोबार इतना ही रहा यानी 55 लाख रुपये। इसकी कुल कमाई अब सात करोड़ 85 लाख रुपये हो गई है।


Wednesday box office collection badass ravi kumar loveyapa deva vidaamuyarchi thandel sky force

4 of 7

विदामुयार्ची
– फोटो : यूट्यूब

विदामुयार्ची

अजित कुमार की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ भी थिएटर्स में लगी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनकर प्रदर्शन कर रही है। छठे दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 3.35  करोड़ रुपये का कलेक्श किया था। वहीं, कल बुधवार को फिल्म ने 2.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म अगर इसी तरह टिकी रही तो जल्द ही यह 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है। फिलहाल इसका टोटल कलेक्शन 71.08 करोड़ रुपये हो गया है।


Wednesday box office collection badass ravi kumar loveyapa deva vidaamuyarchi thandel sky force

5 of 7

तंडेल
– फोटो : इंस्टाग्राम- @chayakkineni

तंडेल

नागा चैतन्य की फिल्म तंडेल को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इसमें सई पल्लवी भी अहम रोल में हैं। मंगलवार को फिल्म ने तीन करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं कल बुधवार को छठे दिन भी कमाई तीन करोड़ रूपये रही है। फिल्म की कुल कमाई 47.45 करोड़ रुपये हो गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *