रिलीज के चौथे रविवार को भी ‘छावा’ का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। हालांकि, आमतौर पर फिल्म वीकएंड पर और भी ज्यादा कमाई कर सकती थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से इसकी कमाई प्रभावित हुई है। वहीं, शोहम शाह की ‘क्रेजी’ के कलेक्शन में भी गिरावट आई है। शनिवार को ही फिल्म ने लाख रुपये से करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने रविवार को कितने का कारोबार किया।

2 of 5
छावा
– फोटो : इंस्टाग्राम @vickykaushal09
‘छावा’ रविवार का कलेक्शन
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने रिलीज के चौथे रविवार को बॉक्स ऑफिस से 11.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तेलुगु भाषा में रिलीज होने के बाद फिल्म की कमाई में बढ़त देखी गई है। शनिवार को ही लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

3 of 5
छावा
– फोटो : यूट्यूब
‘छावा’ का कुल कलेक्शन
छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म की कुल कमाई की बात की जाए तो इसने बॉक्स ऑफिस से अब तक 520.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया गया है। पहले हफ्ते इसने 219.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते 180.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते 84.05 करोड़ रुपये की कमाई की। अब वीकएंड पर इसकी कमाई में आई उछाल की बदौलत फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

4 of 5
क्रेजी की अब तक की कुल कमाई
– फोटो : इंस्टाग्राम@shah_sohum
‘क्रेजी’ का रविवार को कलेक्शन
सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर बढ़त हासिल की। फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन 1.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को भी फिल्म ने अपनी रफ्तार बरकरार रखी है। फिल्म की कमाई में मामूली कमी देखी गई है।

5 of 5
क्रेजी
– फोटो : इंस्टाग्राम@shah_sohum
‘क्रेजी’ का कुल कलेक्शन
20 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ‘क्रेजी’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 8.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की धीमी रफ्तार को देखकर लगता है कि इसकी लागत भी निकल पाना मुश्किल है। समीक्षकों से सराहना मिलने के बाद भी फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है।