Box Office Report: ‘छावा’ के आगे नहीं टिक रहीं फिल्में, जानिए ‘द डिप्लोमैट’ और ‘तुमको मेरी कसम’ की कमाई

Box Office Report: ‘छावा’ के आगे नहीं टिक रहीं फिल्में, जानिए ‘द डिप्लोमैट’ और ‘तुमको मेरी कसम’ की कमाई



विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 40 दिनों बाद भी जारी है। 14 मार्च को सिनेमाघरों में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने दस्तक दिया। इस बीच 21 मार्च को ‘तुमको मेरी कसम’ नाम की फिल्म ने भी सिनेमाघरों का रुख किया, लेकिन ये सभी नई रिलीज फिल्में ‘छावा’ को कलेक्शन के मामले में टक्कर नहीं दे पाईं। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने बुधवार को कितना कलेक्शन किया?




Trending Videos

Box Office Collection of Chhaava The Diplomat Tumko Meri Kasam check day wise earning

2 of 4

तुमको मेरी कसम
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब


तुमको मेरी कसम 

अनुपम खेर, इश्वाक सिंह, अदा शर्मा, एशा देओल, मेहरान माजदा, सुशांत सिंह और दुर्गेश कुमार जैसे कई कलाकारों से सजी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने पहले दिन महज 15 लाख रुपये की कमाई की। बुधवार को फिल्म को रिलीज हुए छह दिन हो गए और फिल्म ने छठे दिन महज नौ लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो अब तक यह 1.06 करोड़ का कलेक्शन किया है।

यह खबर भी पढ़ें:  Nushrratt Bharuccha: ‘छोरी 2’ के सेट पर चोटिल हुई नुसरत की आंख, लगे थे दो टांके; करीना-माधुरी पर कही ये बात


Box Office Collection of Chhaava The Diplomat Tumko Meri Kasam check day wise earning

3 of 4

द डिप्लोमैट
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब


द डिप्लोमैट 

होली पर जॉन अब्राहिम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ रिलीज हुई। फिल्म के लिए अच्छी बात यह है कि हफ्ते भर बाद इसने अपना बजट निकाल लिया है और अब यह धीमी रफ्तार के साथ मुनाफे की कमाई करने की ओर बढ़ रही है। वीकएंड पर फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज किया गया था, लेकिन सोमवार को इसकी कमाई लाखों रुपये में ही सिमट गई। अब मंगलवार को यानी 12वें दिन फिल्म ने 80 लाख रुपये की कमाई की। बुधवार को फिल्म ने 75 लाख रुपये का कारोबार किया है। 

यह खबर भी पढ़ें:  Tumko Meri Kasam: आईपीओ के प्रचार के लिए बनी अनुपम खेर की फिल्म, इधर पिक्चर फ्लॉप, उधर आईपीओ वापस


Box Office Collection of Chhaava The Diplomat Tumko Meri Kasam check day wise earning

4 of 4

छावा
– फोटो : इंस्टाग्राम@vickykaushal09


छावा 

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ पहले दिन से ही सिनेमाघरों में और बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस बीच कई सारी फिल्में रिलीज हुईं और सिनेमाघरों को अलविदा भी कह गईं, लेकिन लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ ने पिछले 41 दिनों से अपने पांव जमा रखे है। हालांकि, इस बीच फिल्म की कमाई में उतार चढ़ाव देखने को भी मिला। फिल्म के बुधवार यानी 41वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई अब तक 587.75 करोड़ रुपये हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *