Box Office Report: ‘छावा’ 400 करोड़ रुपये के पार, पहले दिन लाखों में सिमटी सोहम की ‘क्रेजी’; जानिए अन्य का हाल

Box Office Report: ‘छावा’ 400 करोड़ रुपये के पार, पहले दिन लाखों में सिमटी सोहम की ‘क्रेजी’; जानिए अन्य का हाल



1 of 5

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम

बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ ने अपनी पकड़ बना रखी है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, जिसकी बदौलत इसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 28 फरवरी को सिनेमाघरों में सोहम शाह की क्रेजी ने भी दस्तक दी। फिल्म को समीक्षकों से तो सकारात्मक प्रतिक्रिया मिला, लेकिन कमाई के मामले में यह कमजोर निकली। अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का खेल अब बस कुछ ही दिनों का बचा है। आइए जानते हैं शुक्रवार को इन फिल्मों ने कुल कितना कलेक्शन किया। 




Trending Videos

Box office report vicky kaushal chhaava sohum shah crazxy mere husband ki biwi movie  earning day wise

2 of 5

फिल्म ‘छावा’ के एक दृश्य में विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया

छावा

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर  लिया है। रिलीज के दो हफ्ते में ही फिल्म ने यह उपलब्धि हासिल की है। इसी के साथ फिल्म ने ‘केजीएफ 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। यश की फिल्म को यह आंकड़ा छूने में 23 दिन लग गए थे। शुक्रवार के कमाई की बात करें तो विक्की कौशल की फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 412.50 करोड़ रुपये हो गया है। 


Box office report vicky kaushal chhaava sohum shah crazxy mere husband ki biwi movie  earning day wise

3 of 5

‘क्रेजी’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

क्रेजी

फरवरी के आखिरी दिन सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को समीक्षकों से काफी  सराहना मिली। बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म ने पहले दिन महज 90  लाख रुपये का कलेक्शन किया। तुम्बाड के बाद फैंस सोहम की आगामी फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे, लेकिन सिनेमाघरों में इसे देखने कम ही पहुंचे।


Box office report vicky kaushal chhaava sohum shah crazxy mere husband ki biwi movie  earning day wise

4 of 5

‘क्रेजी’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘क्रेजी’ का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ 20 करोड़ रुपये में बनी है। फिल्म को समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, बावजूद इसके फिल्म पहले दिन करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू पाई। अब देखना है  फिल्म पहले वीकएंड पर कैसा प्रदर्शन करती है। 


Box office report vicky kaushal chhaava sohum shah crazxy mere husband ki biwi movie  earning day wise

5 of 5

मेरे हसबैंड की बीवी
– फोटो : इंस्टाग्राम

मेरे हसबैंड की बीवी

अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा 50 लाख के नीचे आ चुका है। शुक्रवार को फिल्म ने महज 30 लाख का कलेक्शन किया है। फिल्म ने आठ दिनों में 7.10 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 60 करोड़ रुपये के लागत से बनी यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों को अलविदा कह सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *